जब धमेंद्र और हेमा मालिनी एक ही चादर में सो रहे थे – तब अचानक…

अपने समय में धर्मेंद्र और हेमा जी की लव स्टोरी के काफी सुर्खिया बटोरी थी क्योकि दोनों एक दूसरे के प्यार में इतने पागल हो गए थे की दोनों ने धर्म बदल कर शादी की थी इसके साथ ही हेमा धर्मेंद्र से 13 साल छोटी थी और तो और धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा और दो बच्चो के पिता भी थे।धर्मेंद्र और हेमा जी ने पहली फिल्म 1958 में की थी इसे पहले धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर का जीवन बहुत अच्छा चल रहा था पर जब दोनों ने साल 1970 में आई फिल्म ‘शराफत’ और ‘तुम हसी मै जवा’ जिसके बाद दोनों ही स्टार्स एक दूसरे मके काफी करीब आ गए थे।

धीरे धीरे कर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया धर्मेंद्र हेमा जी के साथ शादी करना चाहते थे पर उनके सामने एक समस्या आ गई क्योकि वो पहले से शादीशुदा थे इसके साथ ही वह अपनी पत्नी प्रकाश कौर से अलग नहीं होना चाहता था जिसके बाद धर्मेंद्र ने हेमा के सामने एक शर्त राखी कि वह शादी के बाद अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चों और उनके परिवार को नहीं छोड़ेंगे।

हेमा जी ने उनकी सभी शर्तो को मान लिया जिसके बाद उन्होंने दूसरी शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया क्योंकि हिन्दू मैरिज एक्ट के अनुसार आप सिर्फ एक शादी कर सकते है जिसके बाद हिंदू धर्म से धर्म परिवर्तन किया और हेमा मालिनी से शादी करने का फैसला किया आपको बता दे की उन्होंने हेमा मालिनी से दिलावर खान के रूप में शादी की है।

लोगो को इन दोनों के बारे में साल 1975 में आई फिल्म शोले के बाद पता चला था फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों चेन्नई के एक होटल में उतरे थे जहा डायरेक्टर ने दरवाजा खटखटाए बिना धर्मेंद्र के कमरे में प्रवेश किया।धर्मेन्द्र और हेमामालिनी एक ही चादर में सो रहे थे फिल्म के डायरेक्टर ने कुछ फोटोज भी ली थी।

जानकारी के लिए बता दे की धर्मेंद्र और हेमामालिनी ने फोटो सामने आने के बाद ही शादी करने का फैसला किया। उनकी शादी 1979 में हुई थी।