साल 2016 के दौरान शब्द “viral” लोगो की जुबान पर आना शुरू ही हुआ था और अब ये किसी चीज़ या व्यक्ति के तेज़ी से पॉपुलर हो जाने के कारण भी इस्तेमाल में आ रहा है और आए दिन सोशल मीडिया पर कई चीजे “viral” होती रहती है वैसे साल 2016 में एक शख़्स के साथ हुआ आपको बता दे की इस का नाम था अरशद ख़ान जो की पाकिस्तानी चायवाले के रूप में सोशल मीडिया पर छाने लगा था।
लोगों को अरशद का चेहरा इतना खूबसूरत उनकी उसकी पॉपुलैरिटी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए किसी को इस बात पर विश्वश नहीं हुआ की कोई चायवाले इतना खूबसूरत हो सकता है जिसके बाद उसकी फोटो इंटरनेट पर आग की तरह फ़ैल गई और हाल ही में इस्लामाबाद का चायवाले की तस्वीरें कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी पर अब वो सिर्फ एक चायवाला नहीं है।
तब से लेकर अब तक अरशद की पूरी जिंदगी ही बदल चुकी है और अपनी खूबसूरती के चले वो इतना बढ़ गया था कि उसे कई मॉडलिंग के प्रस्ताव तक आने लगे थे।चायवाले से कैफ़े वाले तक का सफर इस इंसान ने पूरा किया है।
इसके बाद अब अरशद अपने कई कैफ़े खोल चुका है जिसके अच्छी खासी कमाई हो रही है और उसने अपने कैफ़े का नाम कैफ़े चाय वाला रूफ़टॉप रखा है वैसे कई लोगो ने कहा की उसे फ़े का नाम बदलना चाहिए पर अरशद के अनुसार उसकी पहचान ‘चायवाले’ ने ही बनाई है और ये ही वजह है की वो ये नाम वो नहीं हटाएगा।