टीवी का मशहूर शो ‘बिग बॉस 16’ जो की इस वक़्त विवादों में बना हुआ है बिग बॉस से घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री से आए पॉपुलर स्टार विकास मानकतला पर जातिगत टिप्पणी कर दी. ऐसे में शो के मेकर्स के खिलाफ नोटिस भेजा गया है बता दे की अर्चना गौतम ने हाल ही में अपमानजनक टिप्पणी की है जिसकी वजह से वो बहुत ही बुरी तरह से फंस गई है और ऐसा भी कहा जा रहा है की राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के नोटिस भेजे जाने के बाद विकास मानकतला को शो से बाहर कर दिया गया. है।
बिग बॉस ने अर्चना और विकास मानकतला को कन्फेशन रूम में बुलाया और उन्हें सूचित किया कि शो के मेकर्स और रियलिटी शो किसी भी तरह की भेदभावपूर्ण टिप्पणी का समर्थन नहीं करते हैं. यह बात विकास की हालिया ‘नीच जाति के लोग’ टिप्पणी से संबंधित थी बिग बॉस ने अर्चना गौतम से यह सवाल किया था की क्या वो कुछ बोलना चाहती है जिसका जवाब देते हुआ उन्होंने कहा वह खुश हैं कि विकास को अपनी गलती का एहसास हो गया है और वह इसके लिए माफी मांग रहे हैं. बिग बॉस के नए प्रोमो में भाईजान सलमान खान ने अर्चना गौतम की जमकर क्लास ली है. सलमान खान ने कहा कि उनकी इमेज पब्लिक में अच्छी नहीं है।
दरसल होता यह है की विकास अर्चना के बर्ताव से परेशान होकर बर्तन मांजने से मना कर देते हैं, जिसके बाद अर्चना कहती हैं, कुत्ते की तरह न भौंके और विकास इस बात पर भड़क जाते हैं, वो कहते हैं, जाकर ये अपने बाप को बोल जिसने तुझे पैदा किया है. इसके बाद अर्चना गुस्से में आग बबूला हो जाती है और उनके लिए भद्दे कमेंट्स का इस्तेमाल करती हैं और कहती हैं तू कभी बाप नहीं बन सकता. इसी दौरान विकास उन्हें नीच जाती का बोल देता है और यह विवाद शुरू हो जाता है जिसके बाद में अब यह कहा जा रहा है की राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (NCSC) ने कंटेस्टेंट अर्चना गौतम के खिलाफ कथित जातिवादी टिप्पणी के लिए बिग बॉस 16 प्रतियोगी विकास मानकतला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।