विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जिन्हे इनके फैंस विरुष्का भी कहते है अब एक बेटी के माँ बाप बन चुके है लंबे समय से सभी दोनों के आने वाले बच्चा का इंतजार था इस समय फैंस के साथ साथ बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई बड़े स्टार्स उन्हें कोंग्रटुलते कर रहे है।
विराट ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और ट्वीटर पर एक पोस्ट लिखकर दी थी जिमे उन्होंने लिखा “हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी है। अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं और यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी। स्नेह-विराट”
अभी तक विरुष्का के बेबी की कोई फोटो सामने नहीं आई है पर विराट के भाई ने एक फोटो शेयर की है चाचू बनने के बाद विकास ने अपनी भांजी की एक फोटो शेयर की है पर इसमें उनकी बेबी गर्ल का चेहरा नहीं रहा है इस में सिर्फ सफ़ेद चादर में लिपटे उनके नन्हे पैर दिख रहे है।
View this post on Instagram
इस फोटो पर ‘वेलकम’ लिखा हुआ है फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है “बहुत सारी ख़ुशी। घर में एंजल आई।”]
आपको बता दे की 7 जनवरी 2021 को विराट कोहली और अनुष्का की कुछ फोटोज सामने आई थीं जिसमे विराट सुबह अपनी पत्नी को डॉक्टर की क्लीनिक ले जाते हुए नजर आ रहे हैं जिसके बाद कपल को एक साथ लंच करते हुए भी देखा गया था इस दौरान अनुष्का ने ब्लैक टी-शर्ट ड्रेस के साथ स्नीकर्स को पेयर किया हुआ था।