विकास दुबे के अंतिम संस्कार के बाद भड़की पत्नी रिचा, कहा- सबक जरूर सिखाऊंगी

गैंगस्टर विकाश दुबे का अंतिम संस्कार कानपुर में कर दिया गया है जहा पर उनकी पत्नी और बेटा के अलावा उनके कुछ करीबी लोगो वह पर मौजूद थे और जब उनसे इस बारे में जब उनसे कुछ सवाल किये गए तब वो भड़क गईं ।बता दे की विकास की पत्नी का नाम रिचा दुबे है,अंतिम संस्कार के बाद उनसे मीडिया से कुछ सवाल किये तो उन्होंने गुस्से में कहा ”भाग जाओ, जिसने जैसा सलूक किया है, उसको वैसा ही सबक सिखाऊंगी अगर जरूरत पड़ी तो बंदूक भी उठाऊंगी”

जानकारी के लिए बता दे की जब आरोपी विकास दुबे का शुक्रवार सुबह कानपुर से 17 किमी पहले ही एनकाउंटर कर दिया गया था उसे एक गोली कमर में और सीने में तीन गोली लगी थी और पोस्टमॉर्टम के बाद उसका शव उसके बहनोई दिनेश तिवारी को सौंपा गया था।

विकास के अंतिम संस्कार में उनकी पत्नी,बेटा और उसके रिश्तेदार मौजूद थे साथ ही कई थानों की फोर्स भी मौजूद रही उनके रिएक्शन से पता चलता है की वो पति के एन्काउंटर के बाद काफी परेशान और दुखी है ।

सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर विकास दुबे को स्पेशल टास्क फोर्स ने अरेस्ट के अगले दिन शुक्रवार सुबह एनकाउंटर में मार गिराया उसपर 8 पुलिस वालो की हत्या कर भागने का आरोप था वैसे पुलिस को उसके कानपुर गोलीकांड की घटना के बाद से ही उसकी तलाश थी।

source