विजय वर्मा ने आखिरकार तमन्ना के साथ डेटिंग की अफवाहों पर दिया रिएक्शन , अपने ‘डेट’ के साथ पोस्ट की फोटो

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का अफेयर इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है अभी कुछ वक़्त पहले ही उन दोनों को एक बार फिर से साथ में स्पोर्ट किया गया था नए साल भी दोनों एक दूसरे के साथ में ही थे कुछ दिन पहले दोनों फिर से एक अवार्ड शो में साथ में पोज देते हुए नजर आए जहा पर विजय वर्मा ने फाइनली तमन्ना भाटिया को डेट करने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने इस खबर पर रियेक्ट करते हुआ में एक ट्वीट किया है।

दरअसल विजय ने डायरेक्टर सुजॉय घोष के साथ एक तस्वीर शेयर की है साथ ही कैप्शन में लिखा है, “मेरी लंच डेट @sujoy_g.” तस्वीर में विजय फिल्म मेकर की तरफ इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं.उससे पहले विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया को एक बार फिर शहर में एक साथ देखा गया. पैपराजी ने उन्हें एक साथ कार से बाहर निकलते हुए देखा.था एक्टर के इस कैप्शन ने यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया है। विजय वर्मा के इस पोस्ट पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है।

आपको बता दे की नई साल का जश्न साथ में मनाने के बाद तमन्ना और विजय, दोनों को एक अवॉर्ड नाईट में भी साथ देखा गया था। इसके बाद दोनों को साथ में लंच डेट पर देखा गया। इसी के साथ इनके अफेयर की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं नए साल पर गोवा में एक पार्टी में विजय और तमन्ना किस करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे दोनों एक दूसरे को किश करते हुआ और एक दूसरे के साथ में डांस करते हुआ नजर आ रहे होते है हालाँकि अभी तक दोनों ने सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा है विजय वर्मा निर्देशक सुजॉय घोष के साथ अपना आगामी प्रोजेक्ट द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स शूट कर रहे हैं।