कभी फ्लाइट में फिसला दिल तो कभी तलाकशुदा दोस्त से हुआ प्यार, ऐसी रही विजय मालया की लव लाइफ

विजय मल्ल्या जिसने SBI समेत 17 भारतीय बैंकों से 9000 करोड़ रुपए के कर्ज के डिफाल्टर कर भारत से भाग कर आराम से अपनी ज़िन्दगी जी रहा है आपको बता दे की वो इस समय लंदन में और भारत वापस लाने के लिए भारत सरकार पुरजोर कोशिश में है पर अभी तक सरकार उसे छू भी नहीं पाई है।वैसे कभी भारत के टॉप बिजनेसमैन रहे विजय मालिया अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी प्रिवेट लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियों में रहे है।

आपको बता दे की विजय मल्ल्या ने आज तक कुल तीन शादिया की है साथ ही उन्हें कई बार प्यार हो चुका है।

विजय ने पहली शादी एअर इंडिया की पूर्व एयर होस्टेस समीरा तैयबजी से की थी आपको बता दे की इन दोनों की मुलाकात साल 1986 में फ्लाइट में ही हुई थी और बाद में ये मुलाकात प्यार में बदल गई और कुछ समय बाद अपने से उम्र में बड़ी समीरा से विजय माल्या ने शादी कर ली।

पर दोनों की ये शादी ज्यादा समय तक नहीं तक पाई दोनों का एक साल बाद ही तलाक हो गया सिद्धार्थ माल्या समीरा तैयबजी के ही बेटे हैं।

विजय माल्या ने साल 1993 में रेखा से दूसरी शादी की थी बता दे की रेखा उनकी बचपन की दोस्त थीं वैसे जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला की रेखा का तलाक हो गया है उन्होंने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया वैसे विजय से शादी से पहले रेखा दो बार शादी कर चुकी थीं।

अब इन दिनों उनका नाम कभी उनके किंगफिशर एयरलाइंस में एयर होस्टेस रहीं पिंकी लालवानी से जुड़ जा रहा है सूत्रों के ये भी कहना है की दोनों ने लंदन में शादी कर ली है पर अभी तक इस बात की कोई पुष्ट जानकारी नहीं है।

वैसे पिंकी को भारत में आईपीएल मैच समेत कई जगह विजय के साथ में देखा गया है और तो और वो लंदन में भी माल्या के साथ ही रह रही हैं।