विजय माल्या जिनको कौन नहीं जनता ही वो मशहूर अपनी लग्जरी ज़िन्दगी की वजह से है उनकी लैविश लाइफ, किंगफिशर एयरलाइंस, कैलेंडर मॉडल और तमाम लग्जरी स्टेटस सामने आ जाते हैं विजय का बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ भी काफी अच्छा रिश्ता रहा है विजय माल्या की यह रिश्तेदार बॉलीवुड की एक सेटल्ड अभिनेत्री है जिनके बारें में हम आज आपसे बात करने जा रहे है उसका नाम बोलिवूड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी जो की विजय माल्या के साथ में खूब सुर्खियों में भी बनी हुई रही है।
समीरा रेड्डी और विजय माल्या की किए तस्वीरें ऐसी भी है जो की सोशल मीडिया पर भी सामने आई थी दोनों के बिच में काफी ख़ास रिश्ता रहा है इस रिश्ते का खुलासा खुद समीरा रेड्डी ने शादी के बाद किया था. समीरा रेड्डी ने बताया था कि विजय माल्या ने ही शादी में उनका कन्यादान किया था. आपको बता दें कि समीरा रेड्डी विजय माल्या की अपनी बेटी नहीं बल्कि करीबी रिश्तेदार है और समीरा रेड्डी विजय माल्या का अंकल कहकर पुकारती हैं.
जैसा की आप सबको मालूम ही है की विजय माल्या हमेशा सही अपनी जिंदादिली और पार्टियों के लिए सुर्खियों में बने रहे है.समीरा ने 2002 में सोहेल खान की फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में संजय दत्त भी एक रोल में थे.

मुसाफिर, टैक्सी नम्बर 9211, रेस, दे दना दन और तेज जैसी फिल्मों में भी काम किया था दुबई समीरा रेड्डी की बात करें तो फिलहाल उनकी शादीशुदा जिंदगी काफी अच्छे से चल रही है और समीरा अपनी शादी को खूब इंजॉय कर रही है वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है अक्सर ही अपने पति और बच्चो के साथ की तस्वीरों को शेयर करती रहती है।