दुनिया में “टॉप 10 व्यक्ति जिनसे आप पंगा लेने की सोच भी नहीं सकते” की लिस्ट में भारत के बॉलीवुड एक्टर को भी मिला स्थान

विद्युत जामवल बॉलीवुड एक्टर,बॉडीबिल्डर और थे मार्शल आर्टिस्ट है और आज पुरे देश में उनके कई फैंस है बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की फिल्मो में नजर आ चुके है साथ ही हीरो और विलन के रोले में भी नजर आ चुके है पर इस बार उन्होंने अपने देश का नाम रोशन किया है बता दे की उनका नाम “ने दुनिया के टॉप 10 लोगों की लिस्ट जिनके साथ पंगा नहीं लिया जा सकता है” और सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें कोंग्रटुलते कर रहे है।

जानकारी के लिए बता दे की सिर्फ 3 साल की उम्र में उन्होंने कलारीपायाटू में इंडियन मार्शियल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली हुई थी।अपनी शानदार पर्सनालिटी और बॉडी के चलते उन्होंने सबका दिल जीत लिया है आज न सिर्फ भारत बल्कि विदेश में भी उनका फैन फोल्लोविंग है।

एक्टिंग के साथ साथ उन्हें मार्शल आर्ट्स का भी काफी शॉक है और अपनी फिल्मो के कई स्टंट वो खुद से करते है जो की शायद ही कोई दूसरा एक्टर कर सकता होगा जब उन्हें लिस्ट में आने के लिए कोंग्रटुलते किया गया तो अपने ट्वीट में वो लिखते है “जय हिंदी”

बात करे उनकी आने वाली फिल्म के बारे में तो बहुत ही जल्द वो ज़ी 5 पर तिग्मांशु धूलिया द्वारा फ़िल्म ”यारा” में भी नज़र आने वाले है साथ ही वो हॉटस्टार पर खुदा हाफ़िज़ में भी दिखने वाले है।दुनिया के टॉप 10 लोगों की लिस्ट ”जिनके साथ पंगा नहीं लिया जा सकता है” की इस लिस्ट में व्लादीमिर पुतिन जो की रूस के प्रेजिडेंट है उनका भी नाम है।