हंसिका मोटवानी की मेंहदी की रस्म का वीडियो आया सामने, जानिए किस बिजनेसमैन से कर रही हैं शादी

साउथ की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी जो की बहुत ही धूम धाम से बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया से शादी करने जा रही है एक्ट्रेस की मेंहदी सेरेमनी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है बता दे की दोनों जयपुर में शादी करने जा रहे है हंसिका मेहँदी लगवाती हुई बहुत ही सुंदर लग रही है उन्होंने लाल और पीले रंग के एथनिक आउटफिट पहनी हुई है हंसिका को मेहंदी की रस्म के दौरान नाचती हुई भी नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देख सकते है की हंसिका अपने मंगेतर सोहेल के पास में बैठी हुई है और बहुत ही खुश नजर आ रही है सोहेल ने मेहंदी रस्म के दौरा हंसिका के साथ ठुमके भी लगाए एक फैन ने क्लब ने उनकी मेहँदी की इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है हंसिका के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद रहे। हंसिका की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं हर कोई उनको शादी की बधाई दे रहे है।

 

हंसिका की मेहँदी की वीडियो को देख कर सोशल मीडिया पर यूजर कमेंट कर रहे है एक यूजर ने कमेंट करते हुआ लिखा ”मेहंदी सेरेमनी में हंसिका के लिए यह मेहंदी डिजाइन बहुत खूबसूरत है।”एक ने लिखा, ”मैं आपसे ये बताना चाहता हूं कि आप काफी खूबसूरत लग रहीं हैं।” हंसिका ने ग्रीस में अपनी बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर किया था वीडियो पोस्ट करते हुए हंसिका ने इसे कैप्शन दिया, “बेस्ट बैचलरेट एवर।’ हंसिका 4 दिसंबर 2022 को बिजनेसमैन सोहेल कथूरिया के साथ जयपुर के मुंडोता फोर्ट में सात फेरे लेने वाले है।