बॉलीवुड एक्टर अजय देवगनऔर उनका परिवार अक्सर सुर्खियों में बने हुआ रहते है इन दिनों उनकी बेटी न्यासा देवगन जो की खूब पार्टी करती हुई नजर आ रही है उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है वो न्यू ईयर सेलिब्रिटी करने के लिए दुबई गई है हैं. न्यासा यहां अपने बेस्टफ्रेंड ओरी के साथ में गई है न्यासा देवगन खूब मजे से डांस करती हुई नजर आ रही है अब इस वीडियो को वजह से न्यासा देवगन को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।
इस वीडियो में आप देख सकते है की न्यासा देवगन ने छोटी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहना हुआ है जिसमे वो बहुत ही ज़्यदा बोल्ड लग रही है न्यासा देवगन अपनी एक दोस्त के साथ डांस कर रही है और साथ में न्यासा ड्रिंक भी कर रही है न्यासा के साथ तान्या श्रॉफ भी पहुंची हैं तीनो दोस्त खूब मजे से डांस कर रहे होते है उनके डांस मूव्स को देख कर लोग काफी ज़्यदा हैरान हो रहे है और कई तरह की बातें भी कर रहे है ।
अब न्यासा देवगन की इस वीडियो को देख कर लोग अजय देवगन की परवरिश पर सवाल उठा रहे है एक यूजर ने लिखा “बोलों जुबां केसरी।” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “अजय देवगन और काजोल कैसे मां-बाप हैं। न्यासा अल्कोहल पी रही है।” एक यूजर ने लिखा है, “उन्हें जिम्मेदार होना चाहिए और शराब को प्रमोट नहीं करना चाहिए।”काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन अभी सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं. न्यासा ने अपनी स्कूलिंग मुंबई से की है. अब न्यासा सिंगापुर में रहती हैं अब वे स्विट्ज़रलैंड से हायर स्टडी कर रही हैं।