साउथ फिल्मो के मशहूर एक्टर चलपति राव अब इस दुनिया में नहीं रहे है 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है उनके निधन से साउथ फिल्म इंडस्ट्री और फैन्स सदमा लगा है एक्टर का बंजारा हिल्स, एमएलए कॉलोनी स्थित अपने बेटे रवि बाबू के घर पर उन्हें दिल का दौरा पड़ा से निधन हुआ ऐसा भी बताया जा रहा है की वह काफी समय से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे चलपति राव का निधन तीन दिनों में टॉलीवुड के लिए दूसरी बड़ी क्षति है।
आपको बता दे की उनके निधन के सिर्फ दो दिन पहले ही 23 दिसंबर को अभिनेता कैकला सत्यनारायण का निधन हुआ था उनके अंतिम संस्कार के 24 घंटे के अंदर चलपति राव भी दुनिया छोड़ गए है जिसकी वजह से फैंस को बहुत ही दुःख हुआ है उनका अंतिम संस्कार में कुछ वक़्त लग जायेगा क्यों की चलपति राव के अंतिम संस्कार के लिए उनकी बेटी का इंतजार हो रहा है राव का अंतिम संस्कार 28 दिसंबर को दोपहर 3 बजे होने वाला है।
लीवुड के कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धाजंलि दे रहे है चलपति राव के बारें में बात करे तो उन्होंने फिल्म गुदाचारी 116 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी उन्होंने टॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ में भी काम किया है न्होंने यामागोला, युगपुरुशुडु, जस्टिस चौधरी, बोब्बिली पुली, निन्ने पेल्लादता और अल्लारी जैसी कई फिल्मों में काम किया 600 से ज्यादा फिल्मों में काम किया साथ में उन्होंने कई मशहूर फिल्मो में प्रोड्यूस भी किया है।