बॉलीवुड एक्टर वरुण धयान ने आखिर अपनी गर्लफ्रेंड ताशा दलाल की शादी कर ली है दोनों ने द मेंशन रिसोर्ट में शादी की है बता दे की शादी पंजाबी रीति-रिवाजो से हुई। 24 जनवरी की तारीख के दिन दोनों एक दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंध गए हैं।
अपनी शादी की कुछ फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखते “लंबा प्यार बने ऑफिशन” अपनी शादी में वरुण धवन ने व्हाइट और सिलवर कलर की शेरवानी पहनी इन फोटोज में उनके चेहरे पर ख़ुशी साफ साफ नजर आ रही थी।
जानकारी के लिए बता वरुण धवन ने शादी के दिन जो शेरवानी पहनी थी उसे डिज़ाइनर कुनाल रावल ने डिज़ाइन किया था।
नताशा दलाल भी व्हाइट और सिलवर कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी बता दे की नताशा के वेडिंग ड्रेस को लेकर ये माना जा रहा था की नताशा ने अपनी वेडिंग ड्रेस खुद ही डिजाइन किया है।
वैसे वरुण धवन अपनी शादी का रिसेप्शन 2 फरवरी को देने वाले हैं जहा बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स आने वाले है वही शादी में दुल्हा और दुल्हन पक्ष से सिर्फ 50 मेहमानों को ही शादी में इनवाइट किया गया था।
इस शादी में दोनों के परिवार वालें और करीबी लोग शामिल हुए और 200 लोगों के लिए एक होटल बुक किया गया था वरुण की शादी को काफी प्रिवेट रखा गया था।
आपको बता दे की नताशा वरुण की चाइल्डहुड फ्रेंड है वैसे तो दोनों की शादी की खबर पिछले सेल से आना शुरू हुई थी पर नया साल आते ही अब ये जोड़ी अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर चुकी है।