बॉलीवुड और दुनिया के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक ऋतिक रोशन जिन्होंने अपनी सबसे अच्छी दोस्त सुजैन खान से शादी की थी पर दोनों की शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई थी और आज 42 साल की हो चुकी सुजैन अकेले रहती है जानकरी के लिए बता दे की वो मशहूर एक्टर संजय खान की बेटी हैं।भले ही सुजैन अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी सक्सेसफुल हो पर उनकी प्रिवेट लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहे है।
वैसे आपको बता दे की सुजैन और ऋतिक का तलाक बॉलीवुड में सबसे माँगा तलाक था क्योकि ऋतिक ने एलीमनी अमाउंट के तौर पर सुजैन को 400 करोड़ दिए थे।तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त है दोनों के दो बच्चे रिहान औऱ ऋदान ऋतिक के साथ रहते है।
आपको बता दे की तलाक के बाद जुहू की एक हाईराइज बिल्डिंग में सुजैन ने दो फ्लैट्स खरीदे और उसे जोड़कर एक आलीशान घर बनाया।
सुजैन अपने पिता की तरह एक्टर नहीं है बल्कि वो एक फेमस इंटीरियर डिजाइनर हैं।
सुजैन का काम है लोगो का घर सजान तो आप सोच सकते है की खुद सुजैन का घर कैसा होगा।
सुजैन के घर में अलग अलग सोफे के कलर्स और खुली फ्रेंच विडोज के साथ घर सजाया गया है जानकारी के लिए बता दे सुजैन का घर 21वें फ्लोर पर है और घर में 6 कमरे हैं।
उनकी बालकनी में सुजैन ने ग्रीनरी का इस्तेमाल किया है साथ ही उनके घर में आपको नए औऱ पुरानी चीजों का मिक्सचर दिख जाएगा।
सुजैन ने LA से भी कुछ चीजे मंगवाई है उनके घर में दीवारों पर स्कैच और पेंटिग्स लगे हुए हैं और इन्हे उनके बेटे रिहान औऱ ऋदान ने तैयार किया है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की “जब मैं 5 साल की थी तभी से डिजाइनिंग के प्रति लगाव था। मेरी मां उन दिनों इंटीरियर डिजाइनिंग में गहरी रुचि रखती थीं। मैं उनके साथ साइट पर जाती, मुझे वो रंगों की दुनिया अच्छी लगती थी”
सुजैन आगे कहती है “मैं हमेशा से उस दुनिया का हिस्सा बनना चाहती थी। एक्टिंग करना भी उतना ही टफ है लेकिन उसने मुझे कभी अट्रेक्ट नहीं किया।ट खैर सुजैन ने इसीलिए इंटीरियर डिजाईनर बनने का फैंसला किया”
सुजैन के घर हर वीकेंड पर उनके माता-पिता और भाई आते हैं,बच्चों के साथ उनका घर भरा रहता है।
समय के साथ वो आगे बढ़ गई हैं पर अभी भी अपने बच्चो से काफी प्यार करती है साथ ही अपने एक्स हस्बैंड ऋतिक के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे है।