आपको बता दे की आज सुबह क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ में एक बहुत ही बुरा हादसा हुआ है पंत सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए है सुबह उत्तराखंड से दिल्ली वापस आते वक्त ऋषभ की बीएमडब्लू कार सड़क किनारे बने डिवाइडर से जा टकरा गई, जिसके वजह से ऋषभ पंत बुरी तरह से घायल हो गए हैं फैंस और क्रिकेट प्रेमी उनके लिए काफी परेशान हो रहे है और उनके लिए दुआ कर रहे है की वो जल्दी ठीक हो जाए उनके एक्सीडेंट की खबर जैसे ही सबको मिली सब बहुत ही ज़्यदा परेशन हो जाते है।
वही अब बल्लेबाज ऋषभ पंत के एक्सीडेंट होते ही लोग बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को ट्रोल कर रहे है और यह बोल रहे है की अब ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद की एक तस्वीर को शेयर करते हुआ ऋषभ पंत के लिए कैप्शन लिखा है उन्होंने लिखा ‘दुआ कर रही हूं’ (Praying). हालाँकि उन्होंने पंत का नाम नहीं लिखा है मगर लोगो को यही लग रहा है की उन्होंने यह पंत के लिए ही लिखा है उर्वशी ने ये पोस्ट ऋषभ के लिए ही पोस्ट किया है. ।
अब कई लोग उर्वशी को उनकी फोटो के लिए ट्रोल कर रहे रहे है एक यूजर ने उर्वशी के पोस्ट पर लिखा- ”इधर ऋषभ का एक्सिडेंट हुआ पड़ा और तुझे सजने की पड़ी है.” एक ने उर्वशी के लुक को लेकर लिखा है- ”नागिन हो क्या?” . कुछ ऐसा ही एक तीसरे यूजर भी लिखा ”नागिन”एक ट्विटर यूजर ने उर्वशी को ट्रोल करते हुए लिखा है कि- ‘पंत भाई का एक्सीडेंट हो गया है, जाकर भाई से मिल आओ.’ दूसरे ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर कहा है कि- ‘पहली फुर्सत में निकलो, चोटें गंभीर लगी हैं. आपके हाथों से दवा जल्दी असर करेंगी.’ दरसल एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बिच में काफी वक़्त से वि वाद चल रहे है।