55 लाख के लहंगे को पहनकर फोटोशूट करवाते समय उर्वशी रौतेला के साथ हुआ यह कांड

बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में से एक उर्वशी रौतेला किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बानी रहती है रुवाषि कुछ ऐसे ऐसे फोटोज क्लिक करवाती है जो की फैंस के होश उड़ाते है तो वही हाल ही में उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमे वो हमेशा की तरह खूबसूरत नजर आ रही है।

आपको बता दे की उन्होंने ये फोटोशूट में उनके साथ फेमस सिंगर जस मानक है ये भी बाबते चले की उर्वशी रौतेला का यह वीडियो नेहा कक्कड़ की शादी से जुड़ा है और उनका ये लहंगा पुरे 55 लाख का है उन्होंने इसका एक फोटोशूट सिंगर जस मानक के साथ करवाया पर देखने से लगता है की लहंगा उनसे सम्भला नहीं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sam 😍 Reet (@sam.reet.narula)

जैसे की आप वीडियो में देख सकते हैं की उर्वशी रौतेला का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह गिरते गिरते बचती हैं वही बात करे उर्वशी के लुक के बारे में तो उनका ये लुक काफी शानदार और बेहतरीन है।जानकारी के लिए बता दे की उर्वशी ने अपने करियर की शुरुआत एक्टर सनी देओल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

इस फिल्म के बाद उन्हें फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ से काफी लोकप्रियता मिली थी जिसके बाद वो कई आइटम सांग्स और फिल्म में नजर आई बात करे उनकी उप किंग फ़िल्मके बारे में तो बहुत ही जल्द वो फिल्मं वर्जिन भानुमति में नजर आने वाली है ।