उर्मिला मातोंडकर भी उतरीं मैदान में, बोलीं- ‘मुंबई की बेटी हूं शहर के खिलाफ टिप्पणी बर्दाश्त नहीं’

जया बच्चन के बॉलीवुड बयान के बाद नेता और अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने भी इस विवाद में अपने बात रखते हुए उनका समर्थन किया है उर्मिला ने एक्ट्रेस कंगना रणौत पर निशाना साधते हुए बोला अगर ड्रग्स को लेकर उन्हें इतनी ही चिंता है तो उन्हें इसके विरोध में अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से अभियान शुरू करना चाहिए जहा पर लोगो सिर्फ इसी काम के लिए जाते है।

 

एक लोकल टीवी न्यूज चैनल से बात करते हुए उर्मिल ने कहा की “देश इन दिनों ड्रग्स की परेशानी का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि क्या उन्हें पता है कि हिमाचल प्रदेश से ही ये सारे ड्रग्स निकलते हैं। उन्हें ये काम अपने राज्य से शुरू करना चाहिए। टैक्सदाताओं के पैसे से वाई सिक्योरिटी हासिल करने वाली इस महिला को अगर ड्रग्स का पता था तो उन्होंने इसके बारे में पुलिस को कभी कुछ क्यों नहीं बताया?”

वो आगे कहती है की कंगना ने कुछ ऐसी बाते कही है की जो उन्हें सही नहीं लगी है और वो उनके दिल के काफी करीब हैं और वो हैं, मुंबई और बॉलीवुड उर्मिला कहती है की ‘इसमें किसी को दो राय नहीं होनी चाहिए कि मुंबई सबका शहर है’ जिसने भी इस शहर से प्यार किया, उसने शहर को बदले में कुछ दिया है।वो आगे कहती है की “इस शहर की बेटी होने के नाते मैं कभी इसके खिलाफ कोई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करूगीं”

उनके अनुसार ये सिर्फ शहर की ही नहीं बल्कि पूरे राज्य की बेइज्जती है तो वही लगातार हो रही बयानबाजी के बारे में उन्होंने कहा है की अगर कोई इंसान लगातार चिल्लाता रहता है तो इसका मतलब ये नहीं कि वह सच ही कह रहा है उन्होंने कहा कुछ लोग हमेशा भिनभिनाते रहते हैं और विक्टिम कार्ड खेलते रहते हैं और जब वो भी काम नहीं करता है तो महिला होने का फायदा लेने लगते हैं।जया जी को समर्थन देते हुए उन्होंने कहा की जो कंगन ने उनके लिए कहा है एक संस्कारी परिवार का व्यक्ति कभी जया बच्चन जैसी महिला के लिए ऐसी बातें कभी नहीं करेगा।

इसके साथ ही उन्होंने ने कंगना के दफ्तर में की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई से सहमति नहीं जताई तो वही स्टार्स की चुपी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा “इन दिनों माहौल ही ऐसा बना दिया गया है। किसी को हिम्मत ही नहीं है कि वह कुछ कह सके। लोगों को लगता है कि अगर उन्होंने कुछ कह दिया तो उन्हें समस्या हो सकती है।”