मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद जो की अक्सर अपने अवतार की वजह से सुर्खियों में बनी हुई रहती है अक्सर कोई ना कोई तस्वीरें या फिर वीडियो के चलते वो ट्रोल होती रहती है उनकी ड्रेसिंग सेंस की वजह से उनको मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है इसबर एक्ट्रेस ने घर का वेस्टेज फेंकना वाली चीजों से ड्रेस बनाई है उर्फी ने कैन से ढक्कन से ड्रेस बनाई है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते है की उर्फी कैन से ढक्कन निकाला और कोल्ड ड्रिंक पीने लगती हैं। इस दौरान उर्फी जावेद की नजर कैन के ढक्कन पर पड़ती है और अगले ही पल वह कैन के ढक्कन से बनी ड्रेस में पहने हुए नजर आती हैं। उन्होंने कैन से बनी ड्रेस को अपनी ब्रा के ऊपर से पहना हुआ है। वहीं, जींस पहने नजर आईं, जिसका बटन खुला हुआ था इस वीडियो को उर्फी ने इंस्टग्राम पर शेयर किया है।
View this post on Instagram
उर्फी ने इस वीडियो को शेयर करते हुआ कैप्शन में लिखा ‘कैन के कैप को दोबारा मत फेंकना!’ इसबर उर्फी को उनके फैंस ने ट्रोल नहीं किया है बालाँकि उनको बहुत पसंद किया है और उनकी तारीफ भी की है और कई तरह के कमेंट भी कर रहे है एक यूजर ने लिखा है, ‘पैंट का बटन जरूर खोलना होता।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘वाह दीदी गजब… नहीं मतलब कुछ भी।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘कितने कैन लगे होंगे।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘कब सुधरेगी यार।’. वीडियो पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.उर्फी जावेद ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले सीजन केबाद से बहुत ही ज़्यदा मशहूर हो गई है ।