कपड़ों को लेकर मुश्किल में फंसीं उर्फी जावेद, BJP नेता चित्रा वाघ ने की मुंबई पुलिस में शिकायत, भेजा गया नोटिस

उर्फी जावेद जो की अपने अतरंगी कपड़ो की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है उर्फी बहुत ही बोल्ड कपड़े पहनती है जिसकी वजह से विवादों में बनी हुई रहती है ट्रोल भी होती रहती है मगर इस वक़्त वो मुश्किलों में ज़्यदा फंसती हुई नजर आ रही है बीजेपी महाराष्ट्र महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा किशोर वाघ की शिकायत को लेकर उर्फी जावेद को शनिवार को मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया गया था दरसल अभी कुछ वक़्त पहले बीजेपी नेता ने उर्फी ने खिलाफ ‘अंग प्रदर्शन’ करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।

हाल ही में चित्रा वाघ ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोगी की आलोचना भी की थी. चित्रा वाघ का कहना है कि महिला आयोग ने उर्फी के मामले को अनदेखा किया है.  जिसके बाद में मुंबई पुलिस ने उर्फी को पूछताछ के लिए बुलाया था अपनी कंप्लेन लेटर में चित्रा वाघ ने लिखा, “कोई सोच भी नहीं सकता था कि संविधान द्वारा दिया गया आचरण का अधिकार, विचार की स्वतंत्रता इस तरह के विध्वंसक रवैये में प्रकट होगी… यदि वह अपने शरीर का प्रदर्शन करना चाहती है, तो उन्हे ये चार दीवारों के पीछे है करना होगा. लेकिन एक्ट्रेस नहीं जानती हैं कि है कि वह समाज के विकृत रवैये को हवा दे रही हैं.”

जिसके बाद में अब उर्फी ने इन सब चीज़ो का जवाब इंस्टग्राम स्टोरी के जरिये दिया है उर्फी ने लिखा “यह वही महिला है जो संजय राठौड़ की गिरफ्तारी के लिए चिल्ला रही थी, जब वह एनसीपी में थी, तब उसका पति रिश्वत लेते पकड़ा गया था. अपने पति को बचाने के लिए, वह बीजेपी में शामिल हो गईं और उसके बाद संजय या चित्रा काफी अच्छे दोस्त बन गए. मैं भी बस बीजेपी जॉइन करने वाली हूं, तो हम बेस्ट ऑफ फ्रेंड्स होंगे.”

उर्फी ने एक नोट को शेयर करते हुआ लिखा “मुझे पता है कि राजनेताओं के खिलाफ कंटेंट अपलोड करना काफी खतरनाक है, लेकिन फिर भी ये लोग मुझे सुसाइडल बना रहे हैं, इसलिए या तो मैं खुद को मार लूं या अपने मन की बात कहूं और उनके द्वारा मारी जाऊं. लेकिन फिर से हाय मैंने इसे शुरू नहीं किया, मैंने कभी किसी का कुछ गलत नहीं किया. वे बिना किसी कारण के मेरे खिलाफ हैं. उर्फी ने अपने सोशल मीडिया पर आरोपों पर पलटवार भी किया था. उर्फी ने एक बयान में लिखा, “क्या ये राजनेता, वकील गूंगे हैं? संविधान में सचमुच ऐसा कोई आर्टिकल नहीं है जो मुझे जेल भेजने के लिए मुझ पर लगाया जा सके.”