याद है Gadar का हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन अमीषा ने दिखाई लोकेशन बोली हिंदुस्तान जिंदाबाद

बॉलीवुड फिल्मी दुनिया के शानदार अभिनेता सनी देओल और खूबसूरत अभिनेत्री अमीषा पटेल किसी पहचान के मोहताज नहीं. दोनों ने ही साथ शानदार ब्लॉकबस्टर फिल्म ग़दर में अभिनय कर दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी. यह फिल्म गदर सबसे ज्यादा पसंद की गई थी. बॉक्स ऑफिस पर ही जमकर कमाई नहीं की थी.

Do you remember the scene of uprooting Gadar's hand pump? Ameesha showed the location and said, 'Hindustan Zindabad'
Do you remember the scene of uprooting Gadar’s hand pump? Ameesha showed the location and said, ‘Hindustan Zindabad’

फिल्म गदर के गाने भी काफी ज्यादा पसंद किए गए थे. और इस फिल्म का एक्शन देशभक्ति का संदेश फिल्म का एक्शन आज भी दर्शकों के दिल में जिंदा है. टीवी पर जब भी फिल्म आती है लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं.फिल्म गदर काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली पिक्चर इस की पिक्चर्स देशन इस फिल्म के कई सीन दर्शकों को काफी पसंद आए जैसे कि एक्टर सनी देओल का हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन और कहानी में उनका पाकिस्तान जाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाना ऐसे ही दो बड़े यादगार दृश्य है.

Do you remember the scene of uprooting Gadar's hand pump? Ameesha showed the location and said, 'Hindustan Zindabad'
Do you remember the scene of uprooting Gadar’s hand pump? Ameesha showed the location and said, ‘Hindustan Zindabad’

आपको बता दें थिएटर में यह सीन देखने वाली जनता काफी ज्यादा उत्सुक थी. आज भी यह सीन यूट्यूब पर सर्च किए जाते हैं. 21 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ग़दर की अभिनेत्री अमीषा पटेल अब वापिस उस जगह पहुंची है जहां फिल्म के यह दो बहुत ही मशहूर सीन शूट हुए थे.

Do you remember the scene of uprooting Gadar's hand pump? Ameesha showed the location and said, 'Hindustan Zindabad'

आपको बतादे अभिनेत्री अमीषा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैन्स को वह लोकेशन दिखाई है जहां फिल्म गदर के कई सीन लखनऊ के फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल में शूट किए गए थे. इनमें से एक हैंडपंप वाला सीन भी था. टि्वटर पर वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस अमीषा ने लिखा, “गदर की सबसे आईकॉनिक लोकेशन लखनऊ वही आइकॉनिक पम्प वाला सीन “हिंदुस्तान जिंदाबाद”.वहीं अभिनेत्री अमीषा आगे चलती हुई वीडियो में बताती देखी जा सकती हैं. तब यहां बिल्कुल भी घास नहीं थी. कोई पार्क नहीं था. कुछ भी नहीं था और वहां सिर्फ सीढिया थी.इसके बाद वह फैंस को जगह दिखाती हैं इंडियन सिनेमा के बहुत ही मशहूर सीन में से एक का शूट हुआ था.अमीषा ने कहा पंप यहां से उखाड़ा गया था और फिर हम सब भागे थे”.फिर आगे बढ़ कर अमीषा सीढ़ियों के पास एक जगह की तरफ इशारा करती हुई बताती हैं हिंदुस्तान जिंदाबाद का सीन जिंदाबाद है जिंदाबाद रहेगा यहां पर शूट हुआ था”.जानकारी के लिए बता दें 15 जून 2001 को रिलीज हुई फिल्म गदर का सीक्वल भी बन रहा है.इस फिल्म में एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल अपने अभिनय का जादू दिखाने को तैयार हैं. खबरों की मानें तो गदर2 की कहानी 1971 के भारत पाकिस्तान वाले युद्ध पर फिल्माई गई है. साथ ही सनी देओल का किरदार तारा सिंह एक बार फिर से पाकिस्तान जाता दिखाई देगा.फिल्म की रिलीज डेट अभी अनाउंस नहीं की गई. लेकिन यह फ़िल्म जब भी रिलीज होने को होगी तब दर्शक फिल्म देखने के लिए काफी उत्सुक होंगे.