गाड़ी रोकी और मर गया रोडवेज बस का ड्राइवर, बचा ली 56 लोगों की जान

उत्तरप्रदेश के के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज बस ड्राइवर बस चकलते हुए अचानक खून की उल्टी करने लगा ड्राइवर को खून की लूटी करते देख सवारियों में हड़कंप मच गया पर इस बीच ड्राइवर आने अपने आपको जैसे तैसे संभाला और बस को सड़क के किनारे ले जाकर रोक दिया फिर जैसे ही उसने अपना गेट खोला, उसको कई बार खून की उल्टियां हुईं दुखी की बात है की उस ही दौरान ड्राइवर की मौत हो गई।

जौनपुर से दिल्ली सवारियों को लेकर जा रही रोडवेज बस के ड्राइवर जिसका नाम संतराजराम बताया जा रहा है उसकी तबीयत एकदम से बिगड़ गई और उसे खून की उल्टिया होने लगी और उसकी हालत को देखकर बस में बैठे लोग के बीच भी हड़कंप मच गया पर अपने बारे में न सोचते हुए संतराजराम ने बस को धीमी कर किनारे रोक दिया और इस तरह उसने 56 सवारियों की जान बच ली।

इस दौरान ड्राइवर संतराजराम ने दम तोड़ दिया इस पर बस के परिचालक दीपक कुमार ने कहाँ की जौनपुर के शाहगंज से गाड़ी दिल्ली के लिए जा रही थी और लखनऊ में कुछ देर ठहरने के बाद हम कन्नौज पहुंचे और उस समय कुल 56 यात्री बस में सवार थे बस कन्नौज सौरिख क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 65-70 की स्पीड में चल रही थी।

दीपक कुमार ने आगे बताया की इस बीच एकदम से संतराजराम ने गाड़ी को रोक दिया और वो गेट खोलते ही खून की उल्टियां करने लगा और वही पर ही उसकी मौत हो गई ड्राइवर संतराजराम ने अपने आपकी सूझबूझ से बस में सवार 56 की जान बचाली।