योगी सरकार ने फिल्म सिटी के लिए दी 1000 एकड़ की जमीन, ऐसा है पूरा प्रोजेक्ट.

आपको बता दे की उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ ने देश की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने की बात की है और अब इस पर काम भी शुरू हो चूका है और उत्तरप्रदेश सरकार ने इस फिल्म सिटी के लिए 1000 एकड़ की उपलब्ध कराई है एपीआई जानकारी के लिए बता दे की यमुना एक्सप्रेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह ने अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं ओद्योगिक विभाग को पत्र लिखा है और उसमे फिल्म सिटी के उपलब्ध भूमि की जानकारी दी।

बात करे इस पत्र के बारे में तो इस में फिल्म सिटी के लिए यमुना एक्सप्रेस और ओद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर – 21 में ओद्योगिक भूखंडों के लिए 780 एकड़ और व्यावसायिक भूखंड के लिए 220 एकड़ यानि कुल 1000 एकड़ भूमि उपलब्ध है।आपको बता दे की जाने माने फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने इस रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।

इस दौरान उन्होंने गौतमबुद्ध नगर जिले में देश के सबसे बड़े फिल्म सिटी के बनाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री की घोषणा पर चर्चा की थी और इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मधुर भंडारकर को भेंट स्वरूप एक सिक्का दिया और उसमे भगवान राम की तस्वीर उकेरी गई थी और इसके साथ ही रामचरितमानस की एक प्रति, तुलसी के बीजों की एक माला व एक भव्य कुंभ कॉफी टेबल भी दी।

 

आपको ये भी बता दे की बीते शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी और उस ही में उन्होंने सीएम योगी ने यूपी में देश की सबसे बड़ी और खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की थी सीएम योगी ने कहा था की नोएडा, ग्रेटर नोएडा या यमुना विकास प्राधिकरण फिल्म सिटी बनाने के लिए आदर्श जगह है और वह पर देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने की सभी सुविधाएं मौजूद होंगी।