सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते शुक्रवार को कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की जरूरत है और अब वो इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार है ऐसा मन जा रहा है की नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे का क्षेत्र बेहतर होगा जो की फिल्म मेकर्स के लिए एक बहुत ही विकल्प उपलब्ध कराएगी।
आपको ये भी बता दे की उन्होंने इस सिलसिले में भूमि के विकल्पों के साथ यथाशीघ्र कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया वैसे उनके इस ऐलान के बाद बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस मनोज तिवारी ने यूपी में सिटी बनाने के प्रस्ताव को लेकर कहा कि यह खुशी की बात है, इससे दुनिया तक भारत के सिनेमा की पहुंच होगी उनका भी कहना है की अगर ये फिल्म सिटी नोएडा में बनती है तो इससे काफी ज्यादा विकास होगा।
जानकारी के लिए बता दे की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मेरठ मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे और कैलाश मानसरोवर भवन निर्माण की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने गाजियाबाद में जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण हेतु प्रस्तावित केंद्र के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
उनका कहना है की मेरठ व गाजियाबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना जरुरी है और इसे शीघ्रता से प्रारंभ किया जाए तो वही गन्ना किसानों को हुए भुगतान की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा है की ‘यह सुनिश्चित किया जाए कि नया पेराई सत्र प्रारंभ होने से पूर्व पिछला सारा बकाया भुगतान हो जाए’।