पास हुआ राम मंदिर का नक्शा, विकास शुल्क के तौर पर रामलला जमा करेंगे 2 करोड़ रुपये

इस बुधवार को अयोध्या विकास प्राधिकरण की बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से राम मंदिर परिसर का लेआउट और नक्शा पास कर दिया गया जिसके बाद अब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दो करोड़ 11 लाख 33 हज़ार 184 रुपए जमा करने होंगे आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसमें विकास शुल्क एक करोड़ 79 लाख 45 हज़ार 477 रुपए, विकास शुल्क एक लाख 50 हज़ार, भवन निर्माण अनुज्ञा शुल्क 64 हज़ार 400 रुपये और पर्यवेक्षण शुल्क 29 लाख 73 हजार 307 रुपये जमा करने होंगे।

वैसे इससे पहले ट्रस्ट 65 हज़ार रुपये मैप के आवेदन के समय ही जमा करवा चुका है वही अतिरिक्त लेबर सेस के रूप में 15 लाख 363 रुपए उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के नाम जमा करना होगा इस मीटिंग में अध्यक्ष कमिश्नर एमपी अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ नीरज शुक्ला, पदेन सदस्य डीएम अनुज झा और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

 

5 अगस्त की शिला पूजन कार्यक्रम के बाद से ही मंदिर का काम काफी तेजी से जारी है और ऐसा माना जा रहा है की दूसरे सप्ताह में राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो सकता है विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति के बाद नियाद की खुदाई का काम शुरू हो जाएगा और अत्याधुनिक मशीनें वह पर पहुंच चुकी हैं।

बहुत ही जल्द मंदिर के लिए पत्थरों को परिसर में पहुंचाने का काम भी शुरू होगा और मंदिर की मजबूती के लिए मंदिर निर्माण में स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा साथ ही पत्थरों को आपस में जोड़ने के लिए सरकार की स्टैंडर्ड कंपनी का ही तांबा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दान में लेगा, जिससे की तांबे की गुणवत्ता बनी रहे।