बॉलीवुड स्टार्स के फैंस ये जाने में इच्छुक रहते है की उनका बचपन केसा रहा होगा और वो अपने बचपन में कैसे दीखते होंगे वैसे कुछ स्टार्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बचपन की यादो के साथ साथ अपनी कुछ फोटोज भी शेयर करते रहते है तो आज हम आपको उनकी कुछ अनदेखी बचपन की फोटोज दिखने वाले है वैसे इनमे से कुछ तो तो सिर्फ उन्हें डाई हार्ट फैन ही पहचान पाएंगे।
ये है अलिअ बहुत अपनी माँ और पिता के साथ ।
रणवीर सिंह अपने घर में सिर्फ अंडरवियर और स्कूल के प्ले में।
ये है दीपिका जो की पहले ही क्यूट थी और आज भी इतनी ही क्यूट है।
तापसी पन्नू अपने स्कूल के फंक्शन में वैसे तापसी की आँखो से ही कोई भी उन्हें पहचान लेता है।
करिश्मा कपूर अपनी बहन करीना कपूर के साथ।
पापा सैफ के साथ क्यूट सी सारा अली खान।
ये है प्यारी सी अनुष्का शर्मा।
कटरीना कैफ की बचपन की फोटो
अपने बचपन में सोनाक्षी सिन्हा कुछ ऐसी दिखती थी।
प्रियंका चोपड़ा की बचपन और अपनी स्कूल यूनिफार्म में।
बॉलीवुड की किंग खान अपने बचपन में कुछ ऐसे दिखते थे।
सलमान खान की बचपन की क्यूट पिक्चर
और ये है लेट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बचपन की फोटो।
छोटे से सिद्धार्थ मल्होत्रा।
ये है अर्जुन कपूर वैसे बता दे की वो बचपन में काफी मोठे हुआ करते थे।