प्यार अंधा होता है, इस कहावत को बॉलीवुड के इन 5 जोड़ियों ने सच साबित किया

आज हम को बॉलीवुड की उनकी जोड़ियों के बारे में बताने वाले है जो एक साथ काफी अलग नजर आते हो पर उनके प्यार किसी से कम नहीं है और एक दूसरे से इतना प्यार करने की वजह से ही ये जोडिया एक साथ है तो आइये जानते है इन जोड़ियों के बारे में जिन्होंने एक साथ रहा कर काफी सुर्खिया बटोरी थी।

सैफ और करीना

एक्ट्रेस करीना कपूर ने बॉलीवुड के नवाब यानी के सैफ अली खान से शादी की है जैसा की आप जानते है की सैफ ना सिर्फ तलाकशुदा थे बल्कि दो बच्चो के बाप भी थे इस के बाद भी करीना ने सैफ को अपना जीवन साथी चुना था वैसे बता दे की बहुत ही जल्द दोनों एक बार फिर से माँ बाप बनने वाले है।

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर

करीब 19 साल तक अरबाज़ के साथ रही मलाइका ने साल 2017 में उन्हें तलाक दे दिया था बता दे की इस तलाक की वजह मलाइका और अर्जुन का रिश्ता बताई जाती है तलाक के कुछ ही समय बाद मलाइका ने इस बात को कबूल भी किया था वो अर्जुन को डेट कर रही है दोनों के बीच 12 साल का अंतर है।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

देसी गर्ल प्रियंका का नाम बॉलीवुड के कई स्टार्स के साथ जुड़ा था पर उन्होंने शादी की हॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर निक जोनस के साथ आपको बता दे की दोनों में 10 साल का बड़ा अंतर है जिसकी वजह से दोनोकी जोड़ी काफी समय तक विवादों में भी रही थी।

सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल

मिस यूनिवर्स रहा चुकी एक्ट्रेस और मॉडल सुष्मिता सेन जो की 46 की होने के बाद भी काफी खूबसूरत नजर आती है इसके साथ ही उन्होंने आज तक शादी नहीं की है इस समय वो रोहमन शॉल नाम के एक शख्स को डेट कर रही है जिनकी उम्र 27 साल है इन दोनों के बीच 16 साल का अंतर है।

अरबाज़ खान और जॉर्जिया

मलाइका से अलग होने के कुछ सालो बाद अरबाज़ का नाम जॉर्जिया नाम की लड़की से जुड़ा गया था आए दिन दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है बता दे की अरबाज़ जॉर्जिया से 22 साल बड़े है।