बेटे आरव के 18वें जन्मदिन पर भावुक हुईं ट्विंकल खन्ना, लिखा- ‘जब तुम घर छोड़कर जाओगे तब मेरी जिंदगी में…’

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बेटे आरव का कुछ ही दिनों पहले 18 साल जन्म दिन था और इस मौके पर उनकी मां व एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक फैमिली फोटो शेयर कर खास पोस्ट लिखा जो फोटो ट्विंकल ने शेयर की है उसमे अक्षय के अलावा ट्विंकल खन्ना, बेटा आरव और बेटी नितारा नकली मूछें लगाए नजर आ रहे हैं पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है।

अपनी पोस्ट में ट्विंकल कहती है “18वां जन्मदिन मुबारक हो आरव! कई साल पहले मैंने तुम्हारे लिए कुछ लिखा था जिसे इस बयां करना आसान नहीं है। इस सभी सालों में तुम उतने ही मेरे टीचर रहे हो, जितना कि मैं तम्हारी। मैंन तुमसे आशावादी होना, दया और हैरान होना सीखा तो वहीं मैंने तुम्हें मैथ्स, कुछ मैनर्स और कमरे से बाहर जाते समय लाइट बंद कैसे करनी है वो सिखाया।”

 

उन्होंने आगे कहा “लेकिन तुम्हें बड़ा होता देख और बार- बार मुझे यह बताते हुए सुनना कि तुम कितनी उत्सुकता से अपनी आजादी चाहते हो, मुझे एहसास होता है कि जब तुम मेरा घर, मेरी दुनिया छोड़कर अपनी दुनिया में कदम रखोगे तब मेरी लाइट्स खुद ब खुद बंद हो जाएगी और मेरी दुनिया एक अंधकार से भर जाएगी। लेकिन जब भी तुम लौटोगे, तब मैं कई दीये जलाऊंगी और यह दिखाऊंगी कि यह बिजली की स्थायी कटौती नहीं है, बल्कि हम दीवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं। मैं उस छोटे आरव को याद करती हूं जो तुम हुआ करते थे लेकिन वो शख्स तुम बने हो मुझे उस पर गर्व है”

वैसे बात करे उनके अक्षय के बारे में तो हाल ही में उन्होंने शो मैन वर्सेज वाइल्ड किया जिसमे उन्होंने अपनी लाइफ के बारे में बात की थी उन्होंने बताया की कि आरव किसी को नहीं बताते कि वह उनके बेटे हैं अक्षय कहते है की उनके बेटे को लाइमलाइट में रहना बिलकुल पसंद नहीं है और वो वो जमीन से जुड़ा रहना चाहते हैं उन्होंने कहा “वह अलग है और मैं ये समझता हूं और इसकी इज्जत करता हूं।”