ट्विंकल खन्ना को नहीं आता खाना बनाना, लाडली नितारा को लेकर है 1 बड़ा डर, कहा- ‘लॉकडाउन मैंने उसे सिर्फ…’

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना जो की इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ही ज़्यदा एक्टिव रहती है साथ ही ट्विंकल खन्ना को कोक्किंग करना भी बहुत ही ज़्यदा पसंद है मगर एक वक़्त ऐसा आए था जब उनको कुकिंग करना बिलकुल भी नहीं आता था हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के समय खान पकाने को लेकर बात की और यह भी बताया था की वो केसा उस वक़्त अपनी बेटी नितारा को रोज पीनट बटर सैंडविच खिलाती थीं क्यों की उनको कुछ और बनाना भी नहीं आता था और लॉकडाउन के वक़्त इ उन्होंने अपने कुक को छुट्टी दे दी थी

ट्विंकल खन्ना अपने चैट शो ‘द आइकॉन्स’ पर बात की. यहां उन्होंने कहा कि उनकी 10 साल की बेटी को बड़े होने के बाद थेरेपी पर जाने की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि उन्हें रोज एक ही चीज खिलाई गई थी.ट्विंकल खन्ना ने बताया की ‘महामारी के दौर में मैं नितारा को हर दिन सिर्फ पीनट बटर सैंडविच बनाकर देती थी क्योंकि मैं खाना नहीं बना सकती. अक्षय ने कहा कि वे खाना नहीं बनाएंगे. अब मुझे लगता है कि बड़े होने के बाद उसे कहीं थैरेपी की जरूरत ना पड़ जाए. साथ ही वह दूसरों से कहेगी कि दूसरों के पैरेंट्स जहां पास्ता या अन्य डिशेज देते थे. वहीं, मेरी मम्मी मुझे सिर्फ पीनट बटर टोस्ट देती थी.’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

उन्होंने एक इंस्टग्रा पोस्ट भी शेयर की थी जिसमे उन्होंने यह लिखा था की ‘महामारी के दौर में मैं नितारा को हर दिन सिर्फ पीनट बटर सैंडविच बनाकर देती थी क्योंकि मैं खाना नहीं बना सकती. अक्षय ने कहा कि वे खाना नहीं बनाएंगे. अब मुझे लगता है कि बड़े होने के बाद उसे कहीं थैरेपी की जरूरत ना पड़ जाए. साथ ही वह दूसरों से कहेगी कि दूसरों के पैरेंट्स जहां पास्ता या अन्य डिशेज देते थे. वहीं, मेरी मम्मी मुझे सिर्फ पीनट बटर टोस्ट देती थी.’अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं- बड़ा बेटा आरव और छोटी बेटी नितारा दोनों ही सालो से एक खुशहाल ज़िन्दगी गुजर रहे है।