शादी करने से पहले ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के सामने रखी थी एक शर्त, देखिए इनका वेडिंग एल्बम

बॉलीवुड में वैसे तो कई कपल्स है पर इन सभी में से अक्षय और ट्विंकल की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है वैसे क्या आप जानते है की अक्षय से शादी करने से पहले ट्विंकल ने काफी पेपर वर्क किया था जी हैं इन दोनों की शादी इतनी आसान से नहीं हुई थी बता दे की इसके लिए दो चार्ट तैयार किए थे ट्विंकल और अक्षय में जितनी प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिलती है उतनी ही इंटरेस्टिंग है उनकी लव स्टोरी और आज हम आपको इन दोनों की लव स्टोरी के बारे में बताने वाले है।

 

जैसा की हम ने आपको बताया की शादी करने से पहले दो चार्ट तैयार किए थे और इसमें अक्षय की हेल्दी जींस, फैमिली बैकग्राउंड को लेकर था और दूसरा शादी के फायदे और नुकसान को लेकर था इस बारे में खुद ट्विंकल ने साल 2016 में शो कोफ्फे विथ करन के एक एपिसोड के दौरान बताई थी अक्षय ने ये भी बता दे की जब शादी के बाद जब उन्हें ट्विंकल के इस बारे में ता चला तो वे गुस्से से भर गए थे उन्हें ये बिलकुल अच्छा नहीं लगा था।

अक्षय एक एक्टर होने के साथ साथ चार्मिंग हसबेंड और अमेजिंग फादर भी हैं तो वही ट्विंकल भी एक्ट्रेस होने के साथ साथ टैलेंटेड ब्लॉगर और डिजाइनर भी हैं और इन दोनों की पहली मुलाकात फिल्मफेयर मैगजीन के शूट में हुई थी अक्षय ट्विंकल पर फिदा हो गए थे इसके बाद फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को जाने का मौका मिला और धीरे धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार भी हो गया।

ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में बताया था की वो अक्षय से पहले वो किसी और से प्यार करती थी और ब्रेकअप के बाद वो चाहती थी कि कोई ऐसा हो जिसके साथ वो अपना सब कुछ शेयर कर सके और उस ही वक्त अक्षय कुमार कैलिगरी में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उनका शेड्यूल 15 दिन का था ट्विंकल बताती है की वो शूटिंग के बाद अक्षय के साथ समय बताती थी और इस ही तरह उनका रिश्ता आगे बढ़ा था।

दोनों का रास्ता इतनी आसान नहीं था ट्विंकल की मां दोनों के बीच दरार बन गईं थी ट्विंकल की मां यानी के डिंपल कपाडिया नहीं बेटी की शादी अक्षय के साथ नहीं करना चाहती थी उसके पीछे ये वजह थी के वो अक्षय को एक समलैंगिक समझती थी पर कुछ समय बाद वो कुछ शर्त के साथ इस शादी के लिए मंगाई शर्त ये थी कि दोनों शादी से पहले लिव-इन-रिलेशन में रहें. शादी का फैसला उसके बाद लिया जाएगा आज दोनों अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी में काफी खुश है।