जब एक औरत शादी कर घर में बहु के रूप में आती है तब ऐसा देखा जाता है के बहु और ननद के बीच काफी जल्दी दोस्ती हो जाती है आज हम आपको टीवी की उन ननद-भाभी की जोड़ियों के बारे में बताने वाले है जो की एक दूसरे से बहनो की तरह प्यार करती है।
किश्वर मर्चेंट और श्रुति राय
टीवी शोज जैसे की ‘एक हसीना थी’और ‘इतना न करो मुझसे प्यार’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट नें एक्टर सुयश राय से शादी की है आपको बता दे की सुयश की एक बहन भी हैं जिनका नाम श्रुति राय है किश्वर और श्रुति के रिश्ते काफी अच्छे है दोनों को एक साथ शौपिंग और पार्लर जाते नजर आते हैं।
दृष्टि धामी और सुहासी धामी
टीवी के जाने माने चहरो में से एक दृष्टि जिन्हे सभी मधुबाला के नाम से भी जानते है बता दे की दृष्टि पति जैशील धामी की एक बहन भी है जिनका नाम सुहासी धामी है।सुहासी और दृष्टि के बीच का रिश्ता कभी भी ननद भाभी का नही लगता है दोनों बिउलकुल बहनो की तरह रहती है।
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और रिया दहिया
‘ये हैं मोहब्बतें’ से लोगो के बीच लोकप्रिय हुई एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने ही को स्टार विवेक दहिया से शादी की थी विवेक की बहन रिया और दिव्यांका के रिश्ते काफी सही है इन दोनों को भी अक्सर ही पार्टीज या इवेंट्स में या शौपिंग करते हुए देखा गया है।
कश्मीरा शाह और आरती सिंह
लोकप्रिय कॉमेडियन कृष्ण की पत्नी और एक्ट्रेस कश्मीरा के रिश्ते अपनी ननद आरती के साथ काफी अच्छे है आपको बता दे की जब आरती बिग बॉस के घर में थी तब कश्मीरा वह पर उनसे मिलने भी आई थी दोनों की बॉन्डिंग बहनो की तरह है।
दीपिका कक्कड़ और सबा इब्राहिम
खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भी अपने को स्टार्स शोएब इब्राहीमसे शादी की है उनकी बहन का नाम सबा इब्राहिम है बता दे की शोएब की बहन सबा नें खुद ऐसी बातें बताई है के दीपिका कितनी ओपन माइंडेड हैं और कई मामलों में उनका साथ भी देती हैं।
अनिता हस्सनंदनी और वृशिका मेहता
रोहित रेड्डी और अनीता हसनंदानी की जोड़ी को लोगो ने काफी पसंद किया है रोहित रेड्डी की कोई असली बहन नही है पर वृशिका मेहता को रोफित को ही अपनी बहन मानते है उनकी तरह अनीता भी उनके साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती है।
सरगुन मेहता और चारू
फिल्मो और टीवी में काम कर चुकी एक्ट्रेस सरगुन मेहता के भाई पुलकित मेहता नें चारू संग शादी की है।सरगुन मेहता और चारू बिलकुल दोस्तों की तरह रहते है दोनों को बॉन्डिंग काफी अच्छी है।