आज हम आपको उन टीवी स्टार्स के बारे में बताने वाले है जो एक रियलिटी टीवी शो या इवेंट के सबसे ज्यादा फीस लेते है इनकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ा जाएंगे।
रवि दुबे
टीवी के कई शो में नजर आ चुके रवि दुबे ने हाल ही के कुछ सालो में कई रियलिटी से में काम कर अणि अच्छी खासी पहचान बना ली है उन्होंने गेम शो होस्ट किया था और वो इसके एक एपिसोड के वो 7 से 8 लाख रूपये फीस के रूप लेते थे।
राम कपूर
टीवी के साथ साथ कई फिल्मो में नजर आ चुके एक्टर राम कपूर के बारे में सभी जानते है वैसे कुछ ही समय पहले राम शो जिंदगी के क्रॉस रोड में होस्ट के रूप में नजर आए थे इस शो के एक एपिसोड के लिए उन्होंने 10 से 12 लाख रूपये लिए थे वही उन्हें शो के 39 एपिसोड करने पर 4 करोड़ रूपये मिले थे।
राजीव खण्डेवाल
जाने माने एक्टर जिन्होंने टीवी के बाद अपना करियर बॉलीवुड में शुरू किया है राजीव जिन्होंने काफी समय पहले टॉक शो ‘जज्बात’ को होस्ट किया था जिसके एक एपिसोड के उन्होंने 4 से 5 लाख रूपये लिए थे इस शो के राजीव ने 26 एपिसोड किये थे आप स्पच सकते है की उन्होंने इस ही शो से अच्छे खास पैसे छाप लिए होंगे।
राघव जुयाल
राघव जुयाल को दुनिया आज एक डांसर, एक्टर और एक होस्ट के रूप में जानती है आपको बता दे की राघव शो ‘डांस प्लस ‘शो होस्ट करते है राघव एक एपिसोड के 1 से 2 लाख रूपये ले लेते है।