बिग बॉस 14 में नज़र आ सकते है टीवी के ये सितारे, इन 9 टीवी सेलेब्स के नामों है चर्चा में!

इंडिया का सबसे लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस जो करीब 14 साल से लोगो को एंटरटेन कर रहा है लोगो का इस शो के साथ एक अलग ही कनेक्शन है और तो और साथ ही इस के होस्ट सलमान खान ने भी इस शो में जान दाल दी है हर साल कई स्टार्स इस शो का हिस्सा बनते है और आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने वाले है जो इस बार के सीजन में नजर आ सकते है।

विवियन डिसेना

मधुबाला, प्यार की ये एक कहानी, इश्क में मरजावां जैसे कई हिट शो का हिस्सा रहा चुके एक्टर विवियन काफी समय से टीवी से दूर है ऐसा कहा जा रहा है की वो बिग बॉस में नजर आ सकते है।

निया शर्मा

टीवी की सबसे हॉट एक्ट्रेस मानी जाने वाली एक्ट्रेस निया को हाल ही में नागिन 4 में देखा गया था वैसे ये शो बहुत ही जल्द बंद होने वाला है और अगर निया बिग बॉस में आती है तो जैसी उनकीं फैन फोल्लोविंग है वो ये शो जीत सकती है।

अविनाश मुखर्जी

बालिका वधु जैसे हिट शो का हिस्सा रहा चुके अविनाश काफी समय से टीवी इंडसट्री से दूर है और अब खबर है की वो बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा बन सकते है।

शुभांगी अत्रे

काफी समय से ये खबर आ रही थी के टीवी के लोकप्रिय शो “भाबीजी घर पर हैं” की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे बिग बॉस के 14 सीजन में आ सकती है पर जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया “हां ये बात सच है कि मुझे बिग बॉस 14 के लिए कॉल आया है लेकिन अभी मैं भाबीजी घर पर हैं कर रही हूं और मेरे लिए मेरा सीरियल सबसे पहले है इसलिए बिग बॉस के घर जाने का तो सवाल ही नहीं उठता।”

शिरीन मिर्जा

शिरीन मिर्जा जिन्हे आप सभी सिमी भल्ला के नाम से भी जानते होंगे टीवी शो ये है मोहब्बतें में उन्हें लोगो का काफी प्यार मिला था बिग बॉस के फैंस उनके शो में आने की खबर से एक्साइटेड हैं।

निखिल चिनपा

रियलिटी शोज जज के रूप में नजर आने वाले निखिल इस बार खुद एक कंटेस्टेड के रूप में बिग बॉस में नजर आ सकते है।

मिशाल रहेजा

मिशाल रहेजा जिन्हे अपने कुमकुम भाग्य में देखा होगा वैसे सूत्रों के अनुसार वो भी इस बार के बिग बॉस सीजन 14 में नजर आ सकते है।

सुगंधा मिश्रा

द कपिल शर्मा शो से लॉकप्रिया हुई कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा बिग बॉस में आने की चर्चा में चल रही है अगर वो शो में आती है तो अपनी कॉमेडी से ही लोगो का दिल जीत लेंगी।

जय सोनी

टीवी के कई सुपर हिट शोज में काम कर चुके एक्टर जय सोनी भी बिग बॉस का हिस्सा बन सकते है देखते है की क्या उनके फैंस इस सीजन में उन्हें देख पाते है या नहीं।

source