क्रोना का ऐसा हर जगह पर पड़ा है यहाँ तक की वो लोगो भी जो इस साल शादी करने वाले थे कोरोना और लॉक डाउन के चलते कई कपल्स अपनी शादी के प्लेन पोस्टपोन कर चुके है साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी ऐसी कई जोडिया है जो इस साल बड़े धूम धाम से शादी करने वाले थे पर सुरक्षित नहीं समझा तो वहीं कई कपल्स ऐसे भी हैं।
इस ही दौरान टीवी की एक ऐसी एक्ट्रेस है जो लॉक डाउन से पहले ही शादी कर चुकी थी और अब वो बहुत ही जल्द माँ बनने वाली है और उनके फैंस उनके लिए काफी खुश है हम बात कर रहे है लोकप्रिय एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के बारे में जिन्हे अपने शो मां वैष्णो देवी में देखा होगा।
उनकी प्रेगनेंसी की खबर अपने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ एक फोटोज शेयर करते हुए दी थी उस फोटो में वो अपने पति कुणाल वर्मा के साथ नजर आ रही थी फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने तीन लोगों को धन्यवाद देते हुए लिखा- ‘थैंक्यू, इस चीज के लिए और आपके प्यार के लिए जिसकी मुझे इस वक्त सख्त जरूरत थी।”#soontobemommy #soontobepapa #soontobeparents #kunalverma’।”
जानकरी के लिए बता दे की उन्होंने इस साल अप्रैल में अपने दोस्त और जाने माने टीवी एक्टर कुणाल वर्मा से कोर्शाट मैरेज की थी दोनों एक दूसरे को काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे अपने एक इंटरव्यू में वो कहती है “कुणाल और मैं हमारे जीवन के इस नए और खूबसूरत पल को लेकर बहुत उत्साहित हैं। मैं इस वक्त काफी खुश हूं और अपने निजी समय का आनंद ले रही हूं। अप्रैल से मैं अपने अपार्टमेंट से बाहर नहीं गई हूं”
अपने पति कुणाल के बारे में बात करते हुए पूजा ने कहाँ “हम करीब एक दशक से रिलेशनशिप में हैं, लेकिन शादी के बाद वह बहुत अलग हैं। वह काफी सपोर्ट और प्यार करते हैं। जब वह बॉयफ्रेंड थे तब से ज्यादा अब मेरा ख्याल रखते हैं।बच्चे के जन्म के बाद वह पारंपरिक तरीके से शादी करना चाहते हैं। शादी को लेकर हमारे बहुत सारे प्लान थे लेकिन कोरोना की महामारी ने सबकुछ बदल दिया। यहां तक कि मेरी मां कोलकाता में रहती हैं वह भी हमारी कोर्ट मैरिज में शामिल नहीं हो सकी थीं।”
पूजा आगे बताती है की “बच्चे के आने के बाद मैं कुणाल के साथ फेरे लेना चाहती हूं। उम्मीद करती हूं कि तब मेरी मां इसमें शामिल हो सकेंगी।”उन्होंने अपनी और कुणाल की शादी में जो पैसे जुटाए थे वो उन्होंने कोरोना वायरस की मार झेल रहे लोगों की आर्थिक मदद के लिए दान में दे दिए और इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी थी।