इंडस्ट्री इंडस्ट्री में करियर बहुत ज्यादा लंबा नहीं होता इस बारे में हम सभी जानते है और साथ ही इस बात का भी कोई भरोसा नहीं है की आपको कोई कास्ट करेगा या नहीं इस वजह से कई स्टार्स अपने फ्यूचर के बारे में सोचते हुए अपना साइड बिज़नेस स्टार्स कर लेते है तो आज हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताने वाले है जो एक्टर होने के साथ साथ सक्सेफुल बिज़नेसमैन भी है।
दिव्यांका त्रिपाठी
टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की भोपाल में एक डांस एकेडमी है जो की पिछले साल उनकी मां ने खोली है जिसका नाम दिव्यांका डांस एकेडमी और यहाँ पर हर उम्र के लोग डांस सिखाया आते है।
शहीर शेख
टीवी के कई शो में नजर आ चुके शहीर शेख इंडोनेशिया में भी काफी पॉपुलर हैं और वह पर उनका खुद का एक प्रोडक्शन हाउस भी खोला हुआ है।
वाहबिज दोराबजी
‘प्यार की एक कहानी’ में नजर आने वाले वाहबिज दोराबजी वाहबिज़ ने अपने होमटाउन पुणे में एक बेकरी शॉप खोली हुई है वो दोराबजीज़ नाम से केक, पेस्ट्री, और बिस्किट का बिज़नेस करती हैं।
शब्बीर आहलूवालिया
टीवी के हैंडसम एक्टर को शो कुमकुम भाग्य से लोकप्रिय हुए है शब्बीर अपना खुद का एक प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं जिसका नाम ‘फ्लाइंग टर्टल्सस’ है
अर्जुन बिजलानी
इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अर्जुन बिजलानी जो एक एक सक्सेसफुल एक्टर है पर इसके साथ ही वो मुंबई में एक वाइन शॉप के मालिक है साथ ही बॉक्स क्रिकेट लीग मुंबई टाइगर्स टीम के को-ओनर भी हैं।
विजेन्द्र कुमेरिया
विजेन्द्र कुमेरिया जिन्हे अपने नागिन 4 में देखा होगा विजेन्द्र खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है आपको बता दे की दंगल टीवी पर आने वाले एक शो को विजेन्द्र प्रोड्यूस करते हैं।
करण कुंद्रा
टीवी के सबसे हैंडसम स्टार माने जाने वाले करण कुंद्रा पंजाब के जालंधर शहर में उनका इंटरनेशनल कॉल सेंटर है साथ ही वो अपने पिता के इंफ्रास्ट्रफक्चार बिजनेस में भी काम करते हैं उनकी कंपनी शॉपिंग मॉल, ऑफिस और दूसरी इमारतें बनाती हैं
रॉनित रॉय
टीवी के एक सीनियर एक्टर जो बॉलीवुड की कई फिल्मो में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगो का दिल जीत चुके है वो रिटी फर्म के मालिक हैं और उनकी कंपनी का नाम ‘ऐस सिक्योनरिटी एंड प्रोटेक्शयन’।
मोहित मलिक
एक्टर मोहित मलिक के मुंबई में दो पॉपुलर रेस्टोरेंट्स के मालिक हैं जो की वो अपनी वाइफ सिंपल कौर के साथ मिलकर चलाते हैं बता दे की उनकी रेस्टोरेंट्स के नाम ‘होममेड कैफ’ और ‘1बीएचके’ है।
आशका गोराडिया
टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस आशका गोराडिया मुंबई में एक आउटलेट ISAYICE की मालकिन हैं और वो ‘Renee by Aashka’ नाम से एक आईलैश कंपनी भी चलाती हैं और उनके आईलैश टीवी की कई अभिनेत्रियां यूज़ करती हैं।
आमिर अली
एक्टर आमिर अली का मुंबई एक रेस्तरां ‘बसंती’ के मालिक है जो की काफी लोकप्रिय है और ये रेस्तरां बॉलीवुड थीम पर बेस्ड है और अक्सर स्टार्स इस रेस्तरां में आते रहते है।
संजीदा शेख
टीवी की क्यूट एक्ट्रेस संजीदा शेख बॉलीवुड में करियर बनाने में लगा रही हैं इसके साथ ही उनका संजीदा का ब्यूटी सलून है जिसका नाम “Sanjeeda’s Parlour” है जो की उनकी माँ का सपना था और वो उन्होंने पूरा किया।
रक्षंदा खान
आपको बता दे की एक्ट्रेस रक्षंदा खान इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘सेलीब्रिटी लॉकर’ की को-ओनर हैं और उनकी कंपनी ई-प्रोफाइल और सेलीब्रिटी इवेंट्स होस्ट करती है।
गौतम गुलाटी
बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी एक एक्टर के साथ एक सफल बिजनेसमैन हैं वो एक नाइटक्लब के मालिक हैं गौतम की नाइटक्लब का नाम ‘RSVP’ है जो की यंगस्टर्स के बीच काफी पॉपुलर है।