आज हम बता करने वाले है भारत के एक ऐसा शो के बारे में जो डेली सोप ना होने के बाद भी इंडियन टेलीविज़न पर काफी समय तक चला था और सभी ने इसे काफी पसंद किया था हम बात कार रहे है सीआईडी के बारे में आपको बता दे की इस शो का पहला एपिसोड 21 जनवरी, 1998 को तो वहीं आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 को टेलीकास्ट हुआ था पर के आप जानते है की पुरे 30 साल तक चलने वाले इस शो काम करने वाले एक्टर्स की का फीस रही होगी,तो आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले है।
सीपी प्रद्युमन यानी शिवाजी साटम का था जो इस शो का चेहरा है सूत्रों के अनुसार शिवाजी एक एपिसोड के करीब एक लाख रुपए लेते थे।
इंस्पेक्टर दया का रोले निभाने वाले दयानंद शेट्टी एक एपिसोड के लगभग 80 हजार से 1 लाख तक चार्ज करते थे।
इंस्पेक्टर अभिजीत यानी के आदित्य श्रीवास्तव जो की शो के सबसे लोकप्रिय एक्टर माने जाते है वैसे अब वो बॉलीवुड फिल्मो ने नजर आ रहे है वैसे इस शो के दौरान वो एक एपिसोड के लिए 80 हजार से 1 लाख रुपये तक फीस लेते थे।
श्रद्धा मसुले जिन्हे सभी डॉ तारिका के नाम से जानते है बता दे की वो एक एपिसोड के लिए 40 हजार रूपये फीस लेती थीं।
सीआईडी में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनिस एक एपिसोड के एवज में 70-80 हजार रुपये चार्ज करते थे।
शो में डॉक्टर का रोले निभाने वाले नरेंद्र गुप्ता एक एपिसोड के लिए 40 हजार तक फीस लेते थे।