एसीपी प्रद्युमन से इंस्पेक्टर दया तक, ये है सुपरहिट शो CID के स्टार्स की रियल लाइफ फैमिली

टीवी का सबसे लोकप्रिय शो रहा चूका CID को लोगो ने कई सालो तक काफी पसंद किया था ये शो टीवी पर कुल 20 साल तक टेलीकास्ट हुआ था लोगो ने इस शो के साथ साथ इस इस में काम करने वाले कलाकारों को भी काफी पसंद किया था एसीपी प्रद्युमन दया और अभिजीत सभी के पसंदीदा करैक्टर थे तो आज हम आपको शो के कलाकारों की रियल लाइफ फैमिली के बारे में बताने वाले है।

आदित्य श्रीवास्तव जिन्हे अपने इस शो में इंस्पेक्टर अभिजीत का रोले निभाते हुए देखा होगा उनकी पत्नी का नाम मानसी श्रीवास्तव है इनकी दो बेटियां है, आरुषि और अद्विका, और एक बेटा है।

शेट्टी मैसूर ने इस सीरीज में दयानंद का रोले निभाया था शेट्टी की पत्नी का नाम स्मिता शेट्टी और बेटी वीवा हैं।

CID की जान एसीपी प्रद्युमन बने शिवाजी साटम एक समय बैंक में कैशियर थे पर बाद में उन्हें टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में काम करने का मौका मिला उनकी पत्नी का नाम अरुणा है और उनको एक बेटा और एक बेटी है।

शो के सबसे फनी करैक्टर फ्रेडरिक्स उर्फ फ्रेडी का किरदार निभाने वाले दिनेश फडनिस एक एक्टर होने के साथ साथ एक राइटर भी है इस फोटो में वो अपने माता पिता के साथ नजर आ रहे है।

जानवी छेड़ ने इस शो में इंस्पेक्टर श्रेया का रोले निभाया था उनके पति का नाम निशांत गोपालीया है।

शो में डॉ. तरिका का रोले निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा मूसले ने साल 2012 में लखनऊ के बिजनेसमैन दीपक तोमर से शादी की थी

इंस्पेक्टर सचिन ने किरदार निभाने वाले एक्टर ऋषिकेश पांडे अपनी पत्नी और बेटे के साथ।

source