बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह ही टीवी एक्ट्रेसेस का क्रेजी लोगो के बीच काफी ज्यादा है आपको टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस दिख जाएंगी जो खूबसूरत के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं है।वैसे आज हम आपको इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है जिनका तलाक हो चूका पर इसके बाद भी टीवी की सबसे लोकप्रिय और सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में से एक है।
स्नेहा वाघ
अपने लोकप्रिय शो ‘एक वीर की अरदास: वीरा’ से लोगो के दिल में जगह बनाने वाली स्नेहा की शादी अविष्कार दर्वेकर से हुई थी और तब वो 19 साल की थी पर बाद में उनका तलाक हो गया जिसके बाद उन्होंने इंटीरियर डेकोरेटर अनुराग सोलंकी को डेट करना शुरू किया आख़िरकार दोनों ने शादी कर ली पर शादी सिर्फ 8 महीने ही चल पाई।
रश्मि देसाई
टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाने वाली रश्मि देसाई ने अपने को एक्टर नन्दीश से साल 2011 में शादी की थी पर साल 2013 में दोनों के अलग होने की ख़बर सामने आने लगी पर कुछ सालो तक दोनों का रिश्ता ऐसे ही चलता रहा और साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया इसके बाद भी रश्मि टीवी की टॉप एक्ट्रेस है और हाल ही में वो बिग बॉस में भी नजर आई थी।
मुस्कान मिहानी
अपने मुस्कान मिहानी को उनके लोकप्रिय शो ‘दिल मिल गए’ और ‘जुगनी चली जालंधर’ में देखा होगा बता दे की मुस्कान तलाकशुदा हैं उन्होंने साल 2013 में मुंबई के एक बिजनेसमैन तुशाल सोभानी से शादी की थी पर दोनों बाद में अलग हो गया उस समय उनकी 20 महीने की बेटी भी हुई ही थी जीका नाम मन्नत है।

‘इस प्यार को क्या नाम दूँ’ और ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ नजर आई दलजीत कौन भनोट बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है।उन्होंने शालीन भनोट के साथ 9 दिसंबर 2009 में शादी की थी पर सिर्फ 5 साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे।
वाहबिज दोराबजी
अपनी हॉट और बोल्ड अंदाज को लेकर चर्चा में रहने वाली वाहबिज दोराबजी ‘प्यार की एक कहानी’ के साथ कई शोज में काम कर चुकी है बता दे की उन्होंने एक्टर अभय रायचंद उर्फ़ विवियन डीसेना से 7 जनवरी 2013 को शादी की थी पर तीन साल बाद यानी के 2016 में दोनों अलग हो गए।
जेनिफर विंगेट
टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाने वाली जेनिफर विंगेट ने अणि खूबसूरती के साथ साथ अपनी एक्टिंग की वजह से लोगो का दिल जीता है जेनिफर टीवी के साथ साथ कई फिल्मो और वेब सीरीज में काम कर चुकी है।जेनिफर ने अपने को स्टार्स कारन सिंह ग्रोवर से साल 2012 में शादी की थी पर कुछ वजहों के चलते दोनों का साल 2014 में तलाक हो गया था।