कोई कम फेमस तो कोई बेहद पॉपुलर, रियल लाइफ में सगे भाई-बहन हैं ये 16 एक्टर्स

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ऐसे कई स्टार्स है जो रियल लाइफ में भाई बहन है वैसे कई तो अपने शो में भी एक साथ बहन भाई के रूप में नजर आ चुके है तो आज हम आपको इन्ही जोड़ियों के बारे में बताने वाले है इनमे से कई तो आपको हैरान भी कर देगी।

 

अल्का कौशल और वरुण वडोला।

दिशा वकानी औऱ मयूर वकानी।

डेलनाज और बख़्तियार ईरानी।

कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह।

शरमन जोशी और मानसी जोशी।

रिद्धि डोगरा और अक्षय डोगरा।

मिहिका और मिश्कत वर्मा।

मेहर विज और पीयूष सहदेव।

source