कोई 14 साल छोटा तो कोई 8, इन टीवी एक्ट्रेसेज ने अपने से काफी कम उम्र के शख्स से रचाई शादी

बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने पिछले महीने अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी की थी आपको बता दे की रोहन नेहा से 7 साल छोटे हैं। वैसे नेहा के साथ साथ कई टीवी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने अपने से काफी छोटे शख्स से शादी की है और आज हम आपको उन्ही के बारे में बताने वाले है।

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार 11 साल का अंतर है।

प्रिंस नरुला युविका चौधरी से 7 साल छोटे हैं।

भारत की सबसे लोकप्रिय फीमेल कॉमेडियन भारती सिंह हर्ष लिम्बाचिया से 8 साल बड़ी हैं।

फिल्मो के साथ सत्यः टीवी में काम कर चुकी एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह सिर्फ पति परमीत सेठी से उम्र में 7 साल बड़ी हैं।

सुयश राय किश्वर मर्चेंट से 8 साल छोटे हैं।

 

गौतम रोड़े और पंखुड़ी अवस्थी की उम्र में 14 सालों का अंतर है। वैसे दोनों को देख कर बता पाना मुश्किल है कि गौतम पंखुड़ी से इतने छोटे हैं।