कमाई में ही नहीं, पॉपुलैरिटी के मामले में अपने लाइफ पार्टनर से बहुत आगे हैं टीवी की ये 7 एक्ट्रेसेस

तो आज हम बात करने वाले है टीवी की कुछ ऐसी फेमस एक्ट्रेसेस के बारे में जो ना सिर्फ लोकप्रियता के मामले में बल्कि पैसो के मामले में भी अपने पति से काफी आगे है और अपनी करियर में वो काफी ज्यादा सक्सेसफुल मानी गई है इस वजह से ये बोलना बिलकुल गलत नहीं होगा कि स्टार पत्नियों के कारण इनके पतियों को स्टारडम मिला है तो जानते कौन है ये एक्ट्रेसेस जो अपने पतियों से चार कदम आगे हैं।

अनीता हसनंदानी-रोहित रेड्डी

ये है मोहब्बतें और नागिन जैसे कई हिट शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी जो बॉलीवुड की फिल्म में भी नजर आ चुकी है आपको बता दे की वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और उनके स्टाइल और लुक्स के फैंस कायल हैं बता दे की उन्होंने रोहित रेड्डी से शादी की है।

दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया

टीवी इंडस्ट्री का एक जाना माना चाहर दिव्यांका को सभी उनके शो “ये है मोहब्बतें” और उन्होंने किसी और से नहीं बल्कि अपने को स्टार विवेक दहिया से शादी की थी सेट पर ही पहले दोनों की दोस्ती हुई, फिर ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।वैसे बता दे की दिव्यांका एक्ट्रेस होने के साथ अब प्रोडूसर भी बन गई है और उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम “वन रीज़न फिल्म्स”।

रुबीना दिलाइक-अभिनव शुक्ला

रुबीना दिलाइक को अपने टीवी शो “छोटी बहू और शक्ति-एक अहसास” में देखा होगा बता दे की उन्होंने साल 2018 में मॉडल और एक्टर अभिनव शुक्ल से शादी की थी जहा शादी से पहले रुबीना अपनी पहचान बना चुकी थी वो काफी शोज में नजर आ चुकी है साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनकी गजब की फैन फोल्लोविंग है।

भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया

भारत की सबसे लोकप्रिय फीमेल कॉमेडियन भारती के बारे में कोई ना जाने ऐसा हो ही नहीं सकता है वैसे आपको बता दे की उन्होंने साल 2017 में हर्ष लिम्बाचिया से शादी की थी जो की एक राइटर है वैसे लोगो को उनके बारे में दोनों की शादी के बाद ही पता चला और अब सभी उनके बारे में जानते है पर आज भी भारती सिंह की पॉपुलैरिटी हर्ष से कहीं ज्यादा है।

नाया ईरानी-मोहित सहगल

टीवी की सबसे ज्यादा पसंद करे जाने वाली एक्ट्रेस नाया ईरानी जब शो “मिले जब हम तुम” कर रही थी तब उनकी मुलाकात मोहित सहगल से हुई थी दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और साल 2016 में शादी कर ली बता दे की सनाया इंस्टाग्राम पर अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और साथ ही कमाई के मामले में भी वो अपने पति से आगे है।

सौम्या टंडन-देवेंद्र सिंह

सौम्या टंडन जिन्हे सभी उनके शो भाभी जी घर पर है से जानते बात दे की सौम्या फिल्मो में भी काम कर चुकी है सौम्या टंडन ने दिसंबर 2016 में बैंकर सौरभ देवेंद्र सिंह से शादी दोनों एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते है वैसे इस बारे में किसी को पता नहीं है की देवेंद्र पर ऐसा माना जाता है की सौम्या उनसे ज्यादा लोकप्रिय और सक्सेसफुल है।

दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम

टीवी शो “ससुराल सिमर का” से फेमस हुई दीपिका ने भी अपने को स्टार्स शोएब से दूसरी शादी की थी बता दे की दीपिका के अनुसार शोएब ने उनके काफी मदद की है और इस शो के दौरान ही दोनों एक दूसरे को जान पाए और दोनों ने बाद में शादी शोएब भी टीवी के काफी फेमस एक्टर हैं पर ऐसा माना जाता है की दीपिका सभी मामले में उनसे काफी आगे है।