टीवी एक्ट्रेस जो अब दिखती है बिलकुल अलग पहले से !

एक एक्ट्रेस को सभी से अलग और खूबसूरत दिखना होता है क्योकि लोग उनके अपना रोले मॉडल मानते है वैसे टीवी इंडस्ट्री में भी ऐसी कई एक्ट्रेसेस है जो काफी खूबसूरत है पर अपने करियर की शुरुआत में वो काफी अलग दिखती थी और आज वो लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट से बोल्ड और ग्लैमरस हैं और किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं है तो आज हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है जो पैसा और शोहरत आने के बाद पूरी तरह से बदल ही गई।

हिना खान

ये रिश्ता क्या कहलाता है से डेब्यू करने वाली हिना खान इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस मानी जाती है इस शो के बाद वो शो “बिग बॉस सीजन 11” में नजर आई वो इस शो की रनर अप रही

जिसके बाद उन्होंने “कसौटी जिंदगी की 2’’ किया और वो फिल्म “हैक” में नजर आई अगर आप उनके सीरियल की तस्वीरें और अब के लुक को देखे तो आपको काफी अंतर मिलेगा।

मौनी रॉय

वैसे बहुत ही कम लोग मौनी रॉय को उनके डेब्यू शो “क्यूंकी … सास भी कभी बहू थी” से जानते है इस शो में उनका काफी नार्मल लुक रहा था पर जब उन्होंने शो नागिन किया तबं मौनी काफी बदल गई थी।

सूत्रों के अनुसार मौनी ने अपने होठो की सर्जरी ताकि वो और सुंदर दिख सके।

जेनिफर विंगेट

जेनिफर को टीवी के साथ साथ ‘राजा को रानी से प्यार हो गया’ और ‘कुछ ना कहो’ जैसी फ़िल्मों में दिखाई दीं थी

बाद में उन्होंने “शकलका बूम बूम’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कुसुम’ और ‘दिल मिल गए” जैसे शो में कम किया जेनिफर एक कमल की एक्ट्रेस है वो अपने रोले में ढल जाती है और जो वह दिखती थी जो वह दिखती है।

दीपिका कक्कड़

दीपिका ने अपने करियर की शुरुआत शो ” नीर भरे तेरे नैना देवी” से की थी जिसके बाद वो शो “ससुराल सिमर का” में नजर आई और इस शो के बाद वो बिग बॉस सीजन 12 में नजर आई और उसे जीता भी।

उनके पहले शो और अब के लुक को देखे तो इन सालों में दीपिका का लुक काफी बदल गया है।

अनीता हसनंदानी

टीवी और कुछ शोज में नजर आ चुकी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के तब और अब के लुक में बहुत अंतर है।

आप कहते सकते है की ये उनकी शैली और फैशन की समझ की वजह से है वैसे हाल ही के दिनों में वो नागिन 5 की शूटिंग के कार्यक्रम में व्यस्त हैं।

दिव्यांका त्रिपाठी

शो ” ये है मोहब्बतें ” से फेमस हुई एक्ट्रेस दिव्यांका का डेब्यू शो का नाम “तेर बानो मुख्य तेरी दुल्हन” था उस दौरान उनका काफी अलग लुक तह और अब वो और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही है।

श्वेता तिवारी

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जो की अपने शो “कसौटी ज़िंदगी की” से लोगो के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी।

इन बीते सालो में उसके रूप में काफी बदलाव आए है वो पूरी तरह से चेंज हो चुकी है।

श्रद्धा आर्य

2004 के हिट शो कुंडली भाग्य में प्रीता का रोले निभाने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा जो हाल ही में शो “मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की” में नजर आ रही है।

आप खुद देख सकते है की श्रद्धा अपने अपने शो में कासी दिखती थी और आज वो और भी खूबसूरत लग रही है।