तुनिषा शर्मा की मां पैसों के लिए करवा रही थी डिप्रेशन में भी एक्ट्रेस से काम, शीज़ान की फैमिली ने लगाए आरोप

टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा जो की अब इस दुनिया में नहीं है उन्होंने अभी कुछ दिनों पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से उनकी माँ उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान और उनके परिवार पर आरोप लगा रही है काफी दिनों तक तो शीजान खान के परिवार वालो ने कुछ भी नहीं कहा मगर हाल ही में उनके परिवार वालो ने मीडिया के सामने बात की है और कहा है की तुनिषा का अपने परिवार के साथ अच्छे संबंध नहीं थे जिसकी वजह से उनकी माँ ने ही उनका गला दबाया था यह बात को सुन कर सबको बहुत ही ज़्यदा हैरानी हो रही है।

दरसल अभी कुछ वक़्त पहले ही शीजान खान के परिवार और वकील दोनों ने मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी जिसमे उन्होंने यह कहा था की मां ने तुनिषा का गला दबाया था.शीजान खान की मां और बहन फलक नाज ने कहा कि वनिता शर्मा को पैसों का लोभी बताया है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी 10 साल की उम्र से ही डिप्रेशन का शिकार है। बावजूद इसके उसकी मां उनसे शूटिंग करा रहीं थीं । वनिता शर्मा शीज़ान और तुनिषा के रिश्ते से खुश नहीं थीं, वे तुनिषा पर रिलेशनशिप को खत्म करने के लिए भी दवाब बना रहीं थी ।

वकील ने यह बात भी बताई है की तुनिषा जिस सीरियल में काम कर रही थी, उस सीरियल के डायरेक्टर को भी ये बात कही थी. और उन्होंने संजीव कौशल का भी जिक्र किया, जो उनकी मां के दोस्त हैं. वकील का कहना है कि तुनिषा संजीव से डरती थी.

संजीव की वजह से तुनिषा को एंग्जाइटी इश्यूज आते थे और इसी वजह से वह अपने दोस्त कंवर ढिल्लों के साथ 3 महीने तक रुकी थी तुनिषा की मेहनत की कमाई उनकी मां अपने पास रखती थीं और वह उन्हें एक भी पैसे नहीं देती थी. उनकी मां वनिता शर्मा पैसों के लिए तुनिषा से काफी सवाल-जवाब किया करती थीं.तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने शीजान के परिवार पर कई आरोप लगाए थे।