मशहूर टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा जिन्होंने बहुत की काम उम्र में आत्महत्या कर के सबको बहुत ही हैरान कर दिया है बता दे की तुनिशा शर्मा के परिवार इस वक़्त बहुत ही गहरे सदमे में है मगर उसके बाद में भी उनके परिवार को अपनी बेटी के लिए इंसाफ चाहिए तुनिशा शर्मा के परिवार अभिनेता शीजान खान पर अरूप लगाया है जिसके बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस की दी गई जानकरी की अनुसार हमको यह मालूम हुआ है की तुनिशा और शीजान एक दूसरे को डेट कर रहे थे मगर अभी कुछ वक़्त पहले ही दोनों एक ब्रेकउप हो गया था।
ऐसा कहा जा रहा है की शीजान ने तनीषा को धोका दिया था जिसकी वजह से वो बहुत ही ज़्यदा तनाव में थी पुलिस के मुताबिक 10 दिन पहले तुनिशा को एंजाइटी का अटैक आया था और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था.जिस वक़्त तनीषा ने अपनी माँ को यह बताई थी की शीजान ने मुझे धोका दिया है तुनिशा की मां के अलावा एक्ट्रेस के चाचा ने भी शीजान पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा- अलीबाबा शो शुरू होते ही तुनिशा और शीजान एक-दूसरे के करीब आ गए थे लगभग 10 दिन पहले तुनिशा को एंग्जायटी अटैक भी आया था. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जब मैं और उसकी मां मिलने गए तो तुनिशा ने बताया कि उसके साथ गलत हुआ है. उसे धोखा दिया गया है.।
आपको बता दे की तुनिशा कथित तौर पर अपने शो के सेट पर आत्महत्या कर ली थी तुनिशा की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के शरीर पर किसी भी तरह चोट का निशान नहीं मिला है मार जब पुलिस को शीजान शक हुआ और पुलिस ने देर रात शीजान मोहम्मद खान को आईपीसी की धारा 306 आत्महत्या के लिए उकसाने के तहत गिरफ्तार कर लिया.. कल 27 दिसंबर को तुनिशा का अंतिम संस्कार होगा. तुनिशा की मौत से पूरे टीवी जगत गमगीन है।