शिकंजे में फिर फंसेंगी रिया चक्रवर्ती, एकता कपूर की जन्मदिन की तस्वीरों में छुपा हुआ है सच

सुशांत के केस में भारत की तीन बड़ी एजेंसी सीबीआई, ईडी और एनसीबी इस केस को सुलझाने में लगी हुई है एनसीबी ने अपनी जांच-पड़ताल में रिया को अरेस्ट तो किया था पर हाल ही में उन्हें हाई मिल चुकी है बता दे की रिया को नशे के मामले में अरेस्ट किया गया था पर उनकी रिहाई की खबर ने सुशांत के लिए न्याय की मांग कर रहे करोड़ों फैंस की उम्मीद पर पानी फेर दिया है।

इस ही बीच एक आनंद नाम के एक वकील ने ये कहा है की सुशांत को न्याय तो मिलकर ही रहेगा उन्होंने ये दावा किया है कि बीते 7 जून को सुशांत और दिशा सालियान एकता कपूर की पार्टी में गए थे इस को लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया था अपने ट्वीट में विभारे कहते है “एकता कपूर…तो 7 जून को जुहू में होने वाली आपकी पार्टी में सुशांत सिंह राजपूत दिशा सालियान के साथ छोटी बच्ची को बचाने आया था। अब सीबीआई की कस्टडी में रिया चक्रवर्ती का आना तय है और उसे सारी सच्चाई बतानी होगी। सुशांत के फैंस आप लोग रिलेक्स करें। न्याय जरुर मिलेगा”

 

वैसे इस ट्वीट के बढ़ सुशांत के फैंस को थोड़ी राहत मिली है वैसे इसके बढ़ ये सवाल भी उठाया है की इस साल एकता कपूर ने इस साल अपने जन्मदिन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर क्यों नहीं अपलोड क्यों नहीं किया था।वैसे अब फैंस विभोर के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपने रिएक्शन दे रहे है।

 

 

 

 

बात करे सुशांत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में तो उसमे में किसी भी तरह की गड़बड़ी ना होने की बात कही है वैसे इस मुश्किल वक्त में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति टूटी नहीं है हाल ही में श्वेता ने एक पोस्ट की है बता दे की उन्होंने अपनी नई पोस्ट में लिखा है कि समय भले ही टफ हो लेकिन हिम्मत नहीं हारना है।