बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल की बेटी न्यासा देवगन जो की अक्सर जहि सुर्खियों में बनी हुई रहती है न्यासा का बहुत ही मशहूर स्टारकिड है जो अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहती है काजोल की बेटी ज्होने की वजह से काफी लोग तो न्यासा को बहुत ज़्यदा पसंद करते है मगर काफी लोग ऐसा भी है जो न्यासा को बिलकुल पसंद नहीं करते है हाल ही में न्यासा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसकी वजह से उसको इस वक़्त काफी ज़्यदा ट्रोल किया जा रहा है ।
न्यासा एक पार्टी से बहार आ रही होती है जिसके बाद में वो अपनी गाड़ी में बैठ जाती है एक न्यासा जिस तरह से चल रही होती है उसको देख कर ऐसा लग रहा होता है की वो ड्रिंक की हुई है न्यासा बेबी पिंक कलर की वन-शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दीं, जिसके एक साइड रोज शेप का बो बना हुआ था पार्टी करने के बाद न्यासा को लड़खड़ाते कदमों से अपने बॉडीगार्ड के सहारे चलते देखा गया अब न्यासा की ऐसी वीडियो को देख कर लोग कई तरह की बातें कर रहे है।
एक यूजर ने लिखा, ‘माय गॉड, ये नशे में लग रही है, सस्ते नशे’। एक अन्य यूजर ने अजय और काजोल की परवरिश पर सवाल खड़े किए और लिखा, ‘बाप के पैसे पे ऐश’। एक ने लिखा, ‘मां बाप रिसेप्शन में, बच्चे बस्तियां में…वाह क्या सीन है…।और भी कई तरह के कमेंट किये जा रहे थे कमेंट बॉक्स में काजोल और अजय देवगन की बेटी को अच्छे से रहने की नसीहत दी जा रही है। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यह कह रहे हैं कि हाई हील के कारण नीसा अपना बैलेंस खो रही हैं मगर उसके बाद में भी इस तरह की बातें हो रही है।