12वीं टॉपर को पुलिस ने एक दिन के लिए बनाया कमिश्नर, ये था लड़की का पहला आर्डर जाने आप भी

जिस तरह फिल्म नायक में एक्टर अनिल कपूर एक दिन इ लिए सीएम बने थे उस ही तरह कोलकाता की एक 12वीं क्लास टॉपर एक दिन के लिए DCP यानी के डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस रही।इस लड़की का नाम है ऋचा शर्मा जिसके 2वीं ISC बोर्ड में 99.25 अंक प्राप्त किये थे जिसके बाद वो देश में चौथे और अपने राज्य में पहले स्थान पर आई हैं।

जिसके बाद ऋचा को मौके पर ‘कोलकाता पुलिस विभाग’ ने उन्हें एक दिन के लिए डिप्टी कमिश्नर बना दिया इस बात की जानकारी कोलकाता पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट से लोगो को दी उन्होंने इस पोस्ट को शेयर करते हुए तीन तस्वीरें भी शेयर की जिस में वो ऋचा को अपनी स्कूल ड्रेस में पुलिस स्टेशन के अंदर देख सकते है।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए वो लिखते है की “बधाई हो ऋचा. ऋचा सिंह (पिता इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह) ने इस साल की आईएससी एक्साम में भारत में चौथा स्थान हासिल किया हैं. उन्हें इस दोपहर (बुधवार) आईपीएस राजेश कुमार के द्वारा अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते एक दिन का डीसीपी बनाया गया हैं”

वैसे आपको इस बारे में भी बता दे की ऋचा के पिता राजेश सिंह गरियाहाट थाने में बतौर एडिशनल ऑफिसर-इन-चार्ज के रूप में डिपार्टमेंट में काम करते है और जब उन्हें DCP बनाया गया तो उन्हें पूछा गया की वो अपने पिता को कौन सा आदेश देना चाहती हैं तो इस पर वो कहती है की “मैं उन्हें जल्दी घर आने का आदेश देती हूँ” और अपनी बेटी का जवाब सुनकर पिता की आँखे भी नाम हो गई और ऋचा के पिता ने उसका आर्डर भी माना और जल्दी घर चलेंगे।

ऋचा के टॉप करने पर उनके पिता को उनपर काफी गर्व है इसके साथ ही ऋचा ने ये भी सोच लिए है की उन्हें आगे क्या बनना है वो बड़ी हो कर आईएएस अफसर बनना चाहती है ।

source