ये हैं बॉलीवुड की 5 टॉप ननद-भाभी की जोड़ियां, क्या इनमे भी होती होगी अनबन?

ननद-भाभी के रिश्ते सहेली की तरह बताए जाते है तो आज हम आपको बॉलीवुड के 5 ननद और भाभियों की जोड़ियों के बारे में बताने वाले है जो की एक दूसरे को काफी पसंद करती है और आपस में सहेलियों की तरह रहती है।वैसे एक ऐसी जोड़ी भी है जो एक दूसरे को पसंद नहीं करती है ।

ऐश्वर्या राय – श्रीमा राय

ऐश्वर्या की ननद श्रीमा राय वैसे तो उनकी तरह फिल्मो में काम नहीं करती है पर वो दिखने में किसी मॉडल से कम नहीं है और उनका हाउसवाइफ के साथ साथ फैशन ब्लॉगर भी है वैसे ऐश्वर्या और श्रीमा के बीच काफी अच्छा रिश्ता है इसकी वजह ये है की ऐश्वर्या और श्रीमा दोनों ही कॉमन फील्ड यानी के मॉडलिंग से ताल्लुक रखती है।

सोनाक्षी सिन्हा – तरुना अग्रवाल

सत्रूघन सिन्हा के परिवार के बारे में सभी जानते है पर उनकी बहू तरुणा अग्रवाल के बार में बहुत ही कम लोगो को पता होगा वही उनके और सोनाक्षी के बीच काफी अच्छी बनती है आपको बता दे की सोनाक्षी अपनी भाभी के साथ एक सहेली की तरह बर्ताव करती है और वो उन्हें पनी बड़ी बहन बताती है।

करीना कपूर खान – सोहा अली खान

करीना कपूर खान और सोहा अली खान दोनों की सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और दोनों के बीच के रिश्ते काफी अच्छे है दोनों ही एक दूसरे की तारीफ करने का मौका बिल्कुल नहीं छोड़ती इसके साथ कई जगह पर एक साथ स्पॉट की जाती है।

रानी मुखर्जी – ज्योति मुखर्जी

खूबसूरत एक्ट्रेस रानी मुखर्जी जो अभी बॉलीवुड से दूर है वैसे जिस तरह वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सफल रही है वैसे ही वो रिस्तो को भी अच्छे से निभा रही है बता दे की ज्योति मुखर्जी, रानी मुखर्जी की भाभी है इसके साथ ही वो अभी पने भैया – भाभी और उनके बच्चो की जिम्मेदारियां भी उठाई हुई है।

ट्विंकल खन्ना – अलका भाटिया

अक्षय अपनी पत्नी और बहन से बहुत प्यार करते है और ट्विंकल और उनकी ननद अलका भाटिया के बीच काफी अच्छा रिश्ता है जब भी अलका को लाइफ प्रोब्लेम्स और सलाह चाहिए होती है वो अपनी भाभी ट्विंकल से ही बैट करती है।जब अलका को अपनी उम्र से 15 साल बड़े एक आदमी से प्यार हुआ तब उनकी शादी के लिए अक्षय को ट्विंकल ने ही मनाया था।

सुष्मिता सेन – चारु आसोपा

सुष्मिता की होनी ननद चारु के साथ बिलकुल नहीं बनती है दोनों के रिश्ते में झगड़े होते रहते है पर इसके बाद भी दोनों रिश्ते की नीव मजबूत है सुष्मिता सेन और चारु आसोपा की जोड़ी सुर्खियों में भी रहती है।