कभी थिएटर में लाइटो का काम करते थे असित मोदी, फिर मेहनत कर बना डाला तारक मेहता जैसा हिट शो

टीवी का सबसे लंबा चलने वाला और सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा इस शो को 12 साल हो चुके है और इन सालो में शो ने सभी का दिल कई बार जीता है लोग शो के कलाकारों को काफी पसंद करते है और वो इसकी जान है पर आप कहा सकते है की इस शो के सक्सेसफुल होने का एक बड़ा कारण प्रोडूसर असित मोदी है आज वो टीवी के सबसे बड़े प्रोडूसर में से एक है।

असित मोदी हमेशा से बड़े प्रोडूसर नहीं रहे है और ना ही वो इस बैकग्राउंड से आते है अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की शुरुआत का दिन में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था पर उसमे भी उनका एक अलग मजा था उन्होंने बताया “मैं उन दिनों थिएटर में लाइट का काम देखता था और रंग बिरंगी लाइट्स सेट करने में मजा भी आता था”।

उन्होंने आगे बताया “मेने उन दिनों में नाटको में अनुवाद का काम भी किया उन दिनों सेटेलाइट चेनल नही थे तो संघर्ष ज्यादा थे. मेने थोडा बहुत काम किया. फिर मेने नीला टेलीफिल्म्स नाम से कम्पनी बनाई और अहमदाबाद दूरदर्शन के लिए काफी काम किया” उन्होंने “हम सब बाराती सीरियल बने पर वो ज्यादा चला नहीं जिसके बाद सब टीवी के साथ मिलकर तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर काम करना शुरू किया।

उन्होंने इस शो को काफी कम बजट में बनाया पर शो बहुत ही कम समय में लोगो के बीच लोकप्रिय हो गया और आज भी ये शो अपने टेलेंट के दम पर इस शो को आज भी हिट बना रखा है और असित शो से करोडो कमा रहे है इस शो के एक्टर इसकी पहचान है पर असित इस शो की जान है क्योकि वो ही परदे के पीछे से सब संभालते है।