तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन की वापसी को लेकर बड़ी खबर!

टीवी के सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कई सालो से लोगो को एंटरटेन कर रहा है वैसे शो में कई कलाकार है पर इस शो में ‘दया बेन’ की फैन फोल्लोविंग सबसे ज्यादा है शो में उनका रोले निभाया है एक्ट्रेस दिशा वकानी ने जैसा की आप जानते है की वो काफी समय से शो से बहार है पर अभी तक उन्हें रेप्लस नहीं किया गया है फैन का मानना है की शायद दिशा की शो में वापसी हो जाए वैसे अब उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

फैंस भी काफी लंबे समय से इस इंतजार में है की कब दिशा की वापसी हो क्योकि पिछले कुछ सालों से वो इस शो में नजर नहीं आई है वैसे हाल ही सामने आई कुछ खबरों को देखकर ऐसा लगता है की इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है ऐसा माना जा रहा है की दिशा वकानी बहुत ही जल्द शो में वापसी करने वाली है सूत्रों के अनुसार मेकर्स काफी लंबे समय से शो में ‘दया बेन’ यानी दिशा वकानी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

इस बारे में अभी उनसे बात चल ही रही है पर बात बन नहीं पाई वैसे उनके परिवार की तरफ से की जा रही डिमांड एक लंबे समय से रास्ते का कांटा बन रही हैं पर अब वो वापस लाने की पूरी तैयारी कर चुके है।दिशा वकानी ना मानें पर मेकर्स का दर्शकों को शो की सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा किरदार ‘दया बेन’ को लाने में लगे हुए है ऐसी भी खबर आ रही है की नवरात्रि तक या उसके बाद दयाबेन की वापसी हो सकती है।

दिशा वकानी प्रेगनेंसी के बाद से ही शो से दूर हो चुकी है सभी को लगा की वो शायद महीनो बाद वापसी करने वाली है पर ऐसा नहीं हुआ वैसे वो धोड़ी देर के लिए शो में नजर आई थी पर अभी तक उनकी वापसी ना होने की वजह से शो के फैंस काफी निराश भी है शायद इस साल दिशा में वापसी कर पाए।