फिनाले से पहले टीना दत्ता के हाथ लगी ब्लॉकबस्टर फिल्म, एक्ट्रेस साउथ में मचाएंगी तहलका

टीवी का लोकप्रिय शो बिग बॉस सीजन 16 जो की इस वक़्त सुर्खियों में बना हुआ है यह शो अब बहुत ही जल्दी खत्म भी होने वाले है इस साल बिग बॉस को काफी ज़्यदा पसंद किया गया था जिसकी वजह से बिग बॉस 16 में बैठे-बैठे ही कई कंटेस्टेंट्स के हाथ बड़े-बडे़ प्रोजेक्ट लगे है बता दे की अब एक्ट्रेस टीना दत्ता के हाथ में भी एक प्रोजेक्ट लगा है टीना को कलर्स का एक टीवी शो ऑफर हुआ था और अब एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री में भी नजर आने वाली है।

आपको बता दे की इस बात की जानकरी हमको एक फैन पेज के जरिए हुई है कि टीना दत्ता कलर्स टीवी के सीरियल दुर्गा और चारू में नजर आने वाली सीरियल में लीप के साथ ही टीना की एंट्री होगी है और टीना को साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म के भी ऑफर आए है शो से बाहर आने के बाद टीना मेकर्स से पूरी बातचीत करेगी और इस बात को खुद वो अपने फैंस को बताने वाली है फिल्म की कहानी को लेकर बताया गया है कि इसमें टीना एक अमीर राजनेता की बेटी के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में अभिनेत्री को पिता के पास काम करने वाले एक लड़के से प्यार हो जाता है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बिग बॉस में भी शालीन के साथ दोस्ती को लेकर काफी चर्चा में रहीं हालांकि, बीते दिनों शालीन और टीना के बीच काफी झगड़ा देखने को मिला। फिलहाल टीना के सभी फैंस को उनकी इस फिल्म का इंतजार रहेगा बता दे की सिर्फ टीना को ही नहीं बालाँकि बिग बॉस 16 में कई कंटेस्टेंट्स के हाथ बडे़ प्रोजेक्ट्स लगे हैं निमृत कौर आहलूवालिया को एकता कपूर ने अपनी फिल्म लव सेक्स एंड धोखा के दूसरे पार्ट के लिए साइन किया है और एकता ने शालीन भनोट को अपने टीवी सीरियल ब्यूटी एंड द बीस्ट में मौका दिया है और प्रियंका चाहर चौधरी तो सलमान खान के साथ में काम करने वाली है।